Advertisement

हिना खान के सामने लड़े सिद्धार्थ-असीम, हिंसा के खिलाफ क्या एक्शन लेंगे बिग बॉस?

Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच एक बार फिर से ठनी है. सिद्धार्थ असीम से इस कदर परेशान हो गए हैं कि वे सलमान खान का रियलिटी शो छोड़ने के लिए राजी हैं.

Bigg Boss 13 असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला Bigg Boss 13 असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज बिग बॉस सीजन 13 से स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से हैं. कभी दोनों की दोस्ती फ्रेंडशिप गोल्स देती थी. लेकिन आज उनके बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं. दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते.

असीम-सिद्धार्थ में क्यों हुई लड़ाई?

बीते एपिसोड में सिद्धार्थ-असीम के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. सारा मामला तब शुरू हुआ जब टास्क के दौरान असीम ने बतौर संचालक गेम में विशाल आदित्य सिंह को बचाने के लिए चीटिंग की. सिद्धार्थ शुक्ला को असीम का झूठ बोलना और गलत फैसला लेना बिल्कुल पंसद नहीं आया. दोनों के बीच काफी गहमागहमी हुई. फिर सिद्धार्थ ने असीम पर उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया. तब जाकर सिद्धार्थ ने असीम को गाली दी.

Advertisement

हिना खान के सामने लड़े सिद्धार्थ-असीम

बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ-असीम के बीच का ये ड्रामा आगे भी जारी रहेगा. अपकमिंग एपिसोड में दोनों हिना खान के सामने ही लड़ने लगेंगे. हिना खान घर में एलीट क्लब के दूसरे मेंबर का चयन करने आई हैं. इसी बीच टास्क के दौरान सिद्धार्थ और असीम रियाज झगड़ने लगते हैं. दोनों का एग्रेशन इस कदर बढ़ जाता है कि बिग बॉस को इंटफेयर करना पड़ता है.

बिग बॉस छोड़ देंगे सिद्धार्थ?

बिग बॉस दोनों को कंफेशन रूम में बुलाते हैं. वहां सिद्धार्थ अपना आपा खो बैठते हैं. गुस्से से भरे सिद्धार्थ कहते हैं कि वो असीम रियाज से परेशान हो चुके हैं. सिद्धार्थ बिग बॉस से ये भी अपील करते हैं वे उन्हें शो से निकाल दें और असीम रियाज को घर में रहने दें. अब बिग बॉस सिद्धार्थ पर क्या फैसला लेते हैं, क्या वे शो छोड़कर चले जाएंगे? ये जानने के लिए एक्टर के फैंस बेताब हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement