Advertisement

Story Of Kakkars: नेहा कक्कड़ का खुलासा, जन्म नहीं देना चाहते थे मां-बाप

इस म्यूजिक वीडियो में नेहा कक्कड़ के बचपन की स्ट्रगल जर्नी को दिखाया गया है. गाने को टोनी कक्कड़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में नेहा कक्कड़ के जन्म से लेकर उनके 4 साल की उम्र में गाना सीखने और जगराते में भजन गाने तक के पूरे स्ट्रगल के बारे में बताया.

नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

नेहा कक्कड़ सिंगिंग सेंसेशन हैं. उनके गानों को लोग काफी पसंद करते हैं. नेहा का लगभग हर गाना चार्टबस्टर पर ट्रेंड करता है. लेकिन नेहा कक्कड़ के लिए ये सब इतना आसान नहीं रहा है. नेहा ओर उनके पूरे परिवार ने बहुत स्ट्रगल देखा है. अब 6 जून को नेहा कक्कड़ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. इसी मौके पर उन्होंने स्टोरी ऑफ कक्कड़ का सेकंड चैप्टर रिलीज कर फैंस को ट्रीट दी है.

Advertisement

इस म्यूजिक वीडियो में नेहा कक्कड़ के बचपन की स्ट्रगल जर्नी को दिखाया गया है. गाने को टोनी कक्कड़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में नेहा कक्कड़ के जन्म से लेकर उनके 4 साल की उम्र में गाना सीखने और जगराते में भजन गाने तक के पूरे स्ट्रगल के बारे में बताया था. गाने को टोनी कक्कड़ ने लिखा है और उन्होंने ही इसको आवाज दी है.

गाने में ये भी बताया गया कि नेहा के मां-बाप उन्हें जन्म नहीं देना चाहते थे, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. लेकिन 8 हफ्ते बीत जाने के कारण वो अबॉर्शन नहीं करा पाए थे. मालूम हो कि नेहा कक्कड़ और उनकी बहन सोनू बचपन में जगरातों में भजन गाती थी. दोनों ने साथ में काफी समय तक जगरातों में भजन गाकर पैसा कमाया है. नेहा ने बहन सोनू को देख-देख कर ही गाना सीखा है.

Advertisement

यहां देखें सॉन्ग...

World Environment Day: बॉलीवुड स्टार्स ने दिया मैसेज, बनें 'क्लाइमेट वॉरियर'

दिल धड़कने दो की रिलीज के 5 साल, रणवीर सिंह ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

इसके बाद नेहा इंडियन आइडल में दिखीं. वे शो तो नहीं जीत सकीं लेकिन इंडियन आइडल की टॉप 10 कंटेस्टेंट की लिस्ट में जरूर शामिल रहीं. बस यहीं से नेहा के करियर की नई जर्नी शुरू हुई थी. अब नेहा कक्कड़ लोगों के दिलों पर राज करती हैं. वो इंडियन आइडल की जज भी रह चुकी हैं. नेहा के सितारे बुलंदियों पर हैं. उनकी आवाज का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है.

कुछ समय पहले ही नेहा कक्कड़ ने ऋषिकेश में एक आलीशान बंगला खरीदा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी पोस्ट शेयर की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement