
मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच उलझ सी गई है. एक तरह मुंबई पुलिस खुद जांच का दावा कर रही तो दूसरी तरफ बिहार पुलिस की एक टीम वहां मौजूद है, इस बीच बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को जांच में सहयोग नहीं किया. इसी के बाद कई लोगों ने बिहार पुलिस को अपने स्तर पर सपोर्ट की तत्परता दिखाई है.
गीतकार मनोज मुंतशिर ने कहा- मुंबई में बिहार पुलिस चाहे तो मेरा ऑफिस, गाड़ी, ड्राइव यूज कर सकती है, पर जांच नहीं रुकनी चाहिए. बता दें कि कुछ दिन पहले गाड़ी न मिलने के कारण बिहार पुलिस को ऑटो में ट्रैवल करना पड़ा था.
गीतकार को संदेह क्यों है?
मनोज मुंतशिर ने लिखा- मुझे उन सबकी नीयत पर संदेह है, जो #सुशांतसिंहराजपूत केस CBI को सौंपे जाने के ख़िलाफ़ है. ये साफ़ है कि किसी बड़े आदमी को बचाने की कोशिश की जा रही है और झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. 74 साल का एक मजबूर पिता आपकी ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है. #JusticeForSushant की मुहिम आपके हवाले.
अयोध्या राम जन्मभूमि पर रातोरात मनोज तिवारी ने तैयार किया ये स्पेशल सॉन्ग
बेरूत ब्लास्ट से शॉक्ड बॉलीवुड सेलेब्स, जाहिर की पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं
बिहार पुलिस की जांच रुकनी नहीं चाहिए
मनोज मुंतशिर ने आगे लिखा- ऐसी खबर है कि बिहार पुलिस को मुंबई में stay and movement के लिए कोई सहयोग नहीं मिल रहा. मैं अपना ऑफिस, जहां हर तरह की सुविधा है, खाली करने को तैयार हूं. गाड़ी और ड्राइवर भी मैं दूंगा, बिहार पुलिस की जांच रुकनी नहीं चाहिए.
इस बीच बिहार सरकार ने पटना में सुशांत के पिता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर का संज्ञान लेते हुए मामले को सीबीआई को भेज दिया है. मंगलवार को ही सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से ये अनुशंसा की है. बता दें कि मुंबई पुलिस पर बिहार सरकार ने गलत व्यवहार का आरोप लगाया. ना सिर्फ अफसरों की टीम को परेशान किया गया बल्कि जांच के लिए गए एक आईपीएस अफसर को एयरपोर्ट से निकलते ही क्वारनटीन कर दिया गया.