Advertisement

ऑनस्क्रीन दादी संग जमकर नाचे थे सुशांत, वायरल हो रहा वीडियो

इस वीडियो में सुशांत अपनी ऑनस्क्रीन दादी सुब्बालक्ष्मी के साथ डांस करते हुए देखे जा सकते हैं. बता दें कि सुब्बालक्ष्मी, सौभाग्या की रियल लाइफ दादी हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, अम्मा और सुशांत. दोनों में गजब की पॉजिटिविटी है.

सुशांत सिह राजपूत और उनकी ऑनस्क्रीन दादी सोर्स इंस्टाग्राम सुशांत सिह राजपूत और उनकी ऑनस्क्रीन दादी सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो हफ्ते हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद इस स्टार एक्टर के फैंस इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं. हाल ही में ये घोषणा भी हुई थी कि सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को थियेटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. इस खबर को सुनने के बाद सुशांत के फैंस काफी निराश हो गए थे क्योंकि वे अपने फेवरेट सितारे की फिल्म को आखिरी बार थियेटर्स पर देखकर उन्हें ट्रिब्यूट देना चाहते थे हालांकि ऐसा नहीं हो पाया है. सुशांत का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी ऑनस्क्रीन दादी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

ये दरअसल फिल्म 'दिल बेचारा' फिल्म का बिहांइड दि सीन्स वीडियो है. मलयालम टीवी रियैल्टी शो जज और क्लासिकल डांसर सौभाग्या वेंकटेश ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में सुशांत अपनी ऑनस्क्रीन दादी सुब्बालक्ष्मी के साथ डांस करते हुए देखे जा सकते हैं. बता दें कि सुब्बालक्ष्मी, सौभाग्या की रियल लाइफ दादी हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, अम्मा और सुशांत. दोनों में गजब की पॉजिटिविटी है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी सुशांत की आखिरी फिल्म

बता दें कि सुशांत को श्रद्धांजलि देने के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार ने ये फिल्म मुफ्त में प्रसारित करने का फैसला किया है. 24 जुलाई को ये फिल्म इस ओटीटी पर प्रसारित की जाएगी और इसके लिए किसी दर्शक को इस ओटीटी का सदस्य बनने की भी जरूरत नहीं है. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म दि फॉल्ट इन ऑर स्टार्स का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. पहले इस फिल्म का नाम किजी और मैनी था लेकिन बाद में इस फिल्म का नाम बदलकर दिल बेचारा रखा गया था. इस फिल्म के साथ ही संजना संघी अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement