Advertisement

इमरान हाशमी स्टारर 'राज रीबूट' का ट्रेलर हुआ रिलीज

'राज' सीरीज की चौथी फिल्म 'राज रीबूट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में घिसे पिटे हॉरर को दिखाया गया है.

राज रीबूट का पोस्टर राज रीबूट का पोस्टर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

'अजहर' के बाद इमरान हाशमी 'राज' सीरीज की चौथी फिल्म 'राज रीबूट' लेकर आ रहे हैं. इसके पहले इमरान 'राज 2' और 'राज 3' में नजर आए थे.

16 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया. यह ट्रेलर हमें निराश करता है. हॉरर सीरीज होने के बावजूद ट्रेलर में कहीं हॉरर नहीं दिखा. अगले महीने रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए लोगों में कोई क्रेज नहीं है. इसमें इमरान के अलावा कोई बड़ा नाम नहीं है.

Advertisement

ट्रेलर से पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी वही घिसी पिटी है. हॉन्टेड हाउस की कहानी अब पुरानी हो चुकी है. फिल्म की हीरोईन कृति खरबंदा हैं, जिनकी शादी गौरव अरोड़ा से हुई है. दोनों शादी के बाद रोमानिया रहने जाते हैं. जिस घर में वो रहते हैं वहां कोई भूत कृति को डराता है. ट्रेलर देख कर तो यही लगता है कि यह फिल्म दर्शकों को लुभा नहीं पाएगी.

इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर विक्रम भट्ट हैं. मुकेश भट्ट और भूषण कुमार ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

देखें ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement