
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी मेहनत से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है. ऐसा बहुत कम होता है जब किसी टीवी एक्ट्रेस को उसके शो के बजाए उसके खुद के नाम से जाना जाए, लेकिन हिना की गिनती ऐसी एक्ट्रेस में होती है जिनकी पहचान किसी टीवी शो से नहीं है.
हिना लंबे समय से टीवी पर सक्रिय हैं, लेकिन उन्होंने काम से अलग अब ब्रेक ले लिया है. वह अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ राजस्थान में मस्ती कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. हिना और रॉकी राजस्थान के ट्रैवल और आउटडोर खाने का लुत्फ उठा रहे हैं.
हिना खान ने की रिक्शे की सवारी
बॉयफ्रेंड के साथ चिल करने के अलावा हिना खान अजमेर शरीफ दरगाह भी पहुंचीं. हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दरगाह विजिट की कई तस्वीरें शेयर की हैं और एक बहुत अच्छा नोट भी लिखा है. हिना खान ने लिखा, कम समय और छोटे ट्रिप के चलते हमारा ख्वाजा जी की दरगाह जाने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन वो कहते है ना, किस्मत का लिखा कोई नहीं बदल सकता. मैं आज दरबार पहुंची. शुक्रिया ख्वाजा जी हमें दरबार में बुलाने के लिए.
लोगों की निगाहों से बचने के लिए हिना खान ने अपनी पूरा चेहरा कवर कर रखा था. हिना अपने ओलिव कलर के आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं और यहां उन्होंने येलो कलर से सनग्लास भी लगाए हुए थे. कपल ने दरगाह पहुचने के लिए रिक्शा की सवारी भी की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान अभी फिल्म हैक्ड की शूटिंग में बिजी हैं, जिसे विक्रम भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने हैक्ड के लिए बहुत सारे एक्शन सीन शूट किए हैं. इस दौरान, 72वें कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिना ने अपने पहले फिल्म के लुक का खुलासा किया था.