Advertisement

राजकुमार राव के बाद अब वरुण धवन ने पहनी साड़ी, पूछा कौन बेहतर लग रहा?

एक्टर वरुण धवन अनुष्का शर्मा के साथ साड़ी पहन कर नजर आए. उन्होंने यह वीडियो अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म सुई धागा में नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म में वरुण धवन एक दर्जी का किरदार निभाते नजर आएंगे.

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा वरुण धवन और अनुष्का शर्मा
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

कुछ ही वक्त पहले फिल्म स्त्री के गाने मिलेगी मिलेगी में एक्टर राजकुमार राव और पकंज त्रिपाठी साड़ी पहन कर नाचते नजर आए. अब वरुण धवन भी इसी ट्रैक पर चल पड़े हैं. एक्टर वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अनुष्का शर्मा के साथ साड़ी पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने महिलाओं की तरह सिर पर पल्लू डाला हुआ था.

Advertisement

फोटो के कैप्शन में वरुण धवन ने लिखा, "किसने बेहतर पहनी है? ममता या मौजी?" बता दें कि वरुण धवन जल्द ही फिल्म सुई धागा में एक दर्जी का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक ऐसे टेलर की है जो खुद का काम करने का फैसला करता है और अपने टैलेंट और लगन से खुद को साबित करके दिखाता है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था जिसे इंटरनेट पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

यह पहली बार है कि अनुष्का शर्मा ने इस तरह का किरदार पर्दे पर प्ले किया है और इसके लिए उन्हें खासी सराहना भी मिल रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुष्का शर्मा ने शुरू में इस रोल को करने से इनकार कर दिया था? फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अनुष्का शर्मा ने बताया कि जब निर्देशक शरत कटारिया और मनीष शर्मा ने इस फिल्म के लिए अनुष्का से संपर्क किया, तो वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थीं कि वह किरदार के साथ न्याय कर पाएंगी या नहीं. हालांकि बहुत देर समझाने के बाद उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement