Advertisement

वरुण धवन के साथ ABCD 3 में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस

Varun Dhawan की फिल्म ABCD 3 में श्रद्धा कपूर ही नजर आएंगी. श्रद्दा ABCD के दूसरे पार्ट में भी नजर आई थीं.

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

वरुण धवन की फिल्म ABCD 3 की इस बात को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर किसे चुना जाएगा. निर्माता कई सारे नामों पर विचार कर रहे थे. अब कन्फर्म हो चुका है कि फिल्म में ABCD 2 की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ही इसके तीसरे पार्ट में वरुण के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है. उन्होंने बताया- ये ऑफिशियल हो चुका है कि रेमो डिसूजा, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ABCD 2 के बाद फिर से रियूनिट कर रहे हैं. ये एक डांस बेस्ड फिल्म है. इसकी शूटिंग 22 जनवरी, 2019 से पंजाब में शुरू की जाएगी. इसके अधिकांश भाग की शूटिंग यूके में होगी.

इसके अलावा वरुण धवन ने भी ट्विटर पर श्रद्धा संग फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है- ''वेलकम होम चिरकुट.'' दोनों ABCD 2 में साथ नजर आए थे. दोनों कलाकार आपस में खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. बता दें कि श्रद्धा से पहले कटरीना कैफ कृति सेनन और सारा अली खान के नाम पर विचार हो चुका था. निर्देशकों ने आखिरकार श्रद्धा को ही तीसरे भाग के लिए भी चुना है.

Advertisement

साल 2018 वरुण धवन के फिल्मी करियर के हिसाब से अच्छा रहा. उनकी फिल्में अक्टूबर और सुई धागा रिलीज हुईं. दोनों फिल्मों में उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया. फिलहाल वरुण धवन, कलंक की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की कास्ट में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और कुणाल खेमू नजर आएंगे. इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं. फिल्म 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement