Advertisement

Bigg Boss 12: Sreesanth की बेटी का रैंप वॉक, वायरल हुआ Video

Bigg Boss 12 finale week Sreesanth अपने परिवार के काफी करीब हैं. Bigg boss 12 में उन्हें कई बार दूसरे कंटेस्टेंट्स से अपने बच्चों की बातें करते देखा गया है. सोशल मीडिया पर उनकी बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

बिग बॉस हाउस में श्रीसंत अपने बच्चों के साथ (फोटो : ट्विटर) बिग बॉस हाउस में श्रीसंत अपने बच्चों के साथ (फोटो : ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

Bigg Boss 12 finale week क्रिकेटर Sreesanth बिग बॉस हाउस के सबसे स्ट्रान्ग और चर्चित प्लेयर हैं. शो में उनकी हर एक्टिविटी ट्रेंड करती है. लेकिन इस बार वे अपनी बेटी की वजह से सुर्खियों में हैं. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनकी बेटी सांविका स्कूल फंक्शन में रैंप वॉक कर रही हैं. वीडियो को क्रिकेटर के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

वीडियो में सांविका रेड कलर के गाउन में हैं. उन्होंने टियारा भी पहना है. रैंप पर मॉडलिंग करते हुए सांविका बेहद क्यूट लग रही हैं. रेड ड्रेस में वे किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. स्टेज से वे फ्लाइंग Kisses भी दे रही हैं. बेटी का वीडियो शेयर करते हुए भुवनेश्वरी ने कैप्शन लिखा- सांविका के स्कूल में ग्रैंड पैरेंट्स डे सेलिब्रेशन. फिर से उसने अपने Twirl और फ्लाइंग किस से मेरा दिल जीत लिया.

  #Sreesanth #SreeFam those kisses are for you. 🤗🙏😇 Jingle bell Rock🔔🔔🎄

बता दें कि कुछ हफ्तों पहले श्रीसंत की पत्नी और बच्चे बिग बॉस हाउस में आए थे. 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद श्रीसंत की बच्चों से मुलाकात हुई. इस दौरान वे भावुक भी हुए थे. श्रीसंत की बेटी ने दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को बुआ कहकर बुलाया था. गौरतलब है कि श्रीसंत अपने परिवार के काफी करीब हैं. बिग बॉस में उन्हें कई बार दूसरे कंटेस्टेंट्स से अपने बच्चों की बातें करते देखा गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement