Advertisement

KGF स्टार यश के घर इनकम टैक्स की रेड, इन सितारों पर भी 'शिकंजा'

IT raid at KGF star Yash Residence यश की फिल्म KGF बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इस बीच एक्टर को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. खबर है कि यश के घर पर इनकम टैक्स के अफसरों ने छापा मारा है.

KGF स्टार यश KGF स्टार यश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

IT raid at KGF star Yash Residence हाल ही में रिलीज हुई रॉकिंग स्टार यश की कन्नड़ फिल्म KGF बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हिंदी वर्जन की भी कमाई उल्लेखनीय है. इस बीच यश को लेकर एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकम टैक्स के अफसरों ने एक्टर के घर पर छापा मारा है. यश के अलावा Sandalwood के दूसरे सेलेब्स किच्चा सुदीप, शिवराज कुमार, पुनीत राजकुमार के घर पर भी रेड पड़ने की खबरें हैं.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह इनकम टैक्स के अफसरों की टीम ने सेलेब्स के घर रेड डाला. हालांकि अभी तक छापे पड़ने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. IT अधिकारियों ने KGF स्टार यश के Kathreguppe स्थित घर और Hosakerahalli ऑफिस में छापेमारी की.

IBT की रिपोर्ट के मुताबिक इनमक टैक्स अधिकारी प्रोड्यूसर सीआर मनोहर और लीडिंग प्रोड्यूसर-डिस्ट्रीब्यूटर जयन्ना के घर भी जाएंगे. इन छापेमारी के पीछे कन्नड इंडस्ट्री में फैली ब्लैक मनी को बताया जा रहा है. सेलेब्स के फैंस के इन छापेमारी के बारे में जानकर हैरान हैं.

इन दिनों KGF एक्टर यश फिल्म की सफलता को सेलिब्रिट कर रहे हैं. लेकिन छापेमारी ने उनके जश्न को फीका कर दिया है. मूवी ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. यश की फिल्म साउथ के सिनेमाहॉल में तहलका मचा रही है. हिंदी बेल्ट में भी KGF की कमाई का अच्छा ग्राफ देखने को मिल रहा है. मूवी के हिंदी वर्जन ने भी 2 हफ्तों में करीब 31.75 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement