Advertisement

पुलकित सम्राट की पत्नी द्वारा यामी को home-breaker कहने पर यामी ने कहा...

पुलकित सम्राट की पत्नी श्वेता रोहिरा ने उनका घर तोड़ने के लिए एक्ट्रेस यामी गौतम को ठह‍राया जिम्मेवार. जाने श्वेता के इस बयान पर क्या बोलीं यामी गौतम...

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

एक्टर पु‍लकित सम्राट की पत्नी श्वेता रोहिरा ने अपनी शादी टूटने का जिम्मेवार पुलकित की को स्टार यामी गौतम को ठहराया है. यही नहीं श्वेता रोहिरा ने यामी को साफ-साफ शब्दों में होम ब्रेकर(घर तोड़ने वाला) तक बोल दिया. अब श्वेता के इसी बयान पर आखिरकार यामी गौतम ने भी चुप्पी तोड़ ही दी.

हाल ही में वॉग फैशन शो की शो स्टॉपर बनी यामी गौतम से जब मीडिया ने श्वेता रोहि‍रा को उनको लेकर दिए गए इस बयान के बारे में सवाल किया तो वह बोलीं, 'इस तरह के वाहियात सवालों कामैं जवाब नहीं दूंगी हम यहां जिस काम के लिए आए हैं अच्छा होगा हम उसी के बारे में बात करें.'

Advertisement

पुलकित और यामी के अफेयर की खबरें कई दिनों से सुर्ख‍ियों में रहीं हैं. यह भी खबर आई थी कि यामी शूटिंग सेट पर पुलकित के लिए टिफिन भी लाया करती थीं. यही नहीं india.com में छपी खबर के मुताबिक, यह भी चर्चा रही कि पुलकित की यामी संग करीबियों के बारे में पुलकित के मां-बाप अच्छे से जानते थे लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद उन्होंने पुलकित को ऐसा करने से नहीं रोका. क्योंकि वह अपनी बहू श्वेता से नाखुश थे और चाहते थे कि पुलकित यामी संग अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएं. इसके अलावा कुछ दिन पहले ही यामी पुलकित के परिवार वालों से भी मिलीं थी और उनके संग
अच्छा वक्त बिताने की खबरें भी सामने आईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement