Advertisement

जानें कहां फीका पड़ा है कपिल शर्मा का क्रेज और कौन अभी ये शो देख रहे हैं...

कपिल शर्मा को पसंद करने वाला एक बड़ा दर्शक वर्ग है. भले ही वह टीवी की टॉप रेटिंग में शामिल नहीं हैं लेकिन उनको ऑडियंस की ये क्लास भरपूर देख रही है...

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

टीवी की टीआरपी में इन दिनों ज्यादा फेरबदल देखने को नहीं मिल रहा है. कई हफ्तों से  नंबर 1 चल रहा 'कुमकुम भाग्य' इस बार भी टॉप पर कायम रहा लेकिन 'ब्रह्मराक्षस' ने तेजी से कई लोकप्रिय शोज को पीछे छोड़ा है. इनमें दिव्यांका का 'ये हैं मोहब्बतें' भी शामिल है.

आइए देखते हैं कि 36वें हफ्ते की Barc रेटिंग में किस शो ने बनाई अपनी जगह...

Advertisement

5- कम हो गईं दर्शकों की 'मोहब्बतें'
स्टार प्लस के सबसे पसंदीदा शो को इस बार भी नंबर पांच पर ही जगह मिली है. इस बात से ये तो पता चल ही जाता है कि दर्शकों की रूचि अब इस शो में है भी और नहीं भी. आगे देखना दिलचस्प होगा कि शगुन के ड्रामे का असर इस शो को टीआरपी दिला पाता है या नहीं.

4- शक्त‍ि- अस्त‍ित्व के एहसास की
लीक से हटकर बना ये शो अपने कॉन्सेप्ट की वजह से दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाने में सफल रहा है. सास, बहू और भूत-प्रेत से अलग हटकर बनी इस कहानी को आगे भी दर्शकों का प्यार मिल पाएगा या नहीं ये तो बता पाना मुश्किल ही होगा.

3- साथ निभाना साथिया
सास-बहू की इस पसंदीदा जोड़ी ने दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बना रखी है. यह शो लगातार टॉप-5 में बना हुआ है. पिछली बार यह शो नंबर दो पर था और इस बार यह नंबर तीन पर जगह बना हुआ है.

Advertisement
2. ब्रह्मराक्षस : जाग उठा शैतान
जीटीवी पर प्रसारित होने वाला यह शो इस बार नंबर दो पर पहुंच चुका है. भूत और आत्मा वाले इस स्टोरी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे तो इसमें सास-बहू का ड्रामा भी लेकिन एक भूत की अपनी प्रेमिका से बदला लेने की यह कहानी टीआरपी पर हिट हो रही है.

1- कायम है 'कुमकुम' का 'भाग्य'
प्यार और नफरत के बीच अभि-प्रज्ञा की नोंक-झोंक दर्शकों को बांधें हुए है. जहां एक और टीवी शोज लाप लेकर आगे बढ़ रहे हैं, वहीं यह शो तीन साल पीछे जाकर भी दर्शकों का प्यार हासिल करने में कामयाब रहा है.



ये रेटिंग्स अर्बन और रूरल, दोनों तरह के दर्शकों को मिलाकर पेश की गई हैं. हालांकि शहरी दर्शकों के बीच कपिल शर्मा का क्रेज अभी बरकरार है. इस सेग्मेंट की रेटिंग में कपिल शर्मा का शो पांचवें नंबर पर रहा है...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement