Advertisement

Bigg Boss 10: जानें कौन हुआ इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट

बिग बॉस 10 से रविवार को प्रियंका जग्गा के निकलने के बाद सोमवार को घर में ओपन नॉमिनेशन हुआ. आप भी जानिए दूसरे हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए कौन-कौन नॉमिनेट हुआ.

बिग बॉस 10 बिग बॉस 10
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

रविवार को प्रियंका जग्गा के घर से बाहर होने पर इंडियावाले शॉक उबर नहीं पाए थे कि सोमवार को उन्हें एक और झटका लगा.

दरअसल सोमवार का दिन था नॉमिनेशन का. इस हफ्ते इंडिया वालों को दो सिलेब्स को नॉमिनेट करना था और सिलेब्स को दो इंडिया वालों को. इस बार खुलेआम चेहरे पर फोम लगाकर नॉमिनेट करना था.

Bigg Boss 10: घर से बाहर हुईं प्रियंका जग्गा

Advertisement

इस बार घर से बेघर होने के लिए 7 लोग नॉमिनेट हुए हैं, जिसमें 3 सिलेब्स हैं और 4 इंडियावाले. इस बार सिलेब्स से गौरव, रोहन और मोना और इंडियावालों से मनवीर, मनु, नीतिभा और अकांक्षा नॉमिनेट हुए हैं. अब बताते हैं किसने किसको नॉमिनेट किया:

Bigg Boss 10: ओम बाबा के बड़े बोल, उन्हें कहां तक ले जाएंगे...

1. रोहन: रोहन को मनवीर, मनु और नवीन ने नॉमिनेट किया.
2. गौरव: इन्हें मनवीर, मनु, ओमजी, लोकेश और नवीन ने नॉमिनेट किया.
3. मोना: इन्हें नितिभा, अकांक्षा और लोकेश ने नॉमिनेट किया.
4. मनु: इन्हें रोहन, बानी और गौरव ने नॉमिनेट किया.
5. मनवीर: रोहन, बानी, लोपा और गौरव ने नॉमिनेट किया.
6. नीतिभा: इन्हें लोपा और मोना ने नॉमिनेट किया.
7. अकांक्षा: इन्हें राहुल और मोना ने नॉमिनेट किया.

नॉमिनेशन के बाद मनवीर और ओमजी की लड़ाई हो जाती है. नमवीर कहते हैं कि ओमजी को अपने टीम का साथ देना चाहिए वहीं ओमजी कहते हैं कि ये सब छोड़ उन्हें अपने परफॉर्मेंस पर ध्यान देना चाहिए.

Advertisement

इतने नॉमिनेशन के बाद देखते हैं कि घर का माहौल कैसा रहता है क्योंकि अक्सर नॉमिनेशन के बाद खिलाड़ी बौखला जाते हैं और घर में ज्यादा लड़ाइयां होने लगती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement