Advertisement

Bigg Boss 10: प्रियंका जग्गा के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने किया उनके बारे में चौंकाने वाला खुलासा

'बिग बॉस 10' की सबसे पॉ़पुलर कंटेस्टेंट रही प्रिंयका जग्गा अब घर से बाहर हो गई हैं. उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उनके बारे में कुछ शॉकिंग बातें बताई हैं.

प्रियंका जग्गा प्रियंका जग्गा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

'बिग बॉस 10' से बाहर हुई प्रियंका जग्गा के बारे में उनके एक्स ब्वायफ्रेंड डीजे-एक्टर गौतम अरोड़ा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

गौतम ने बताया कि प्रियंका अपने कनाडियन हसबैंड टिमोथी मुइस से तीन साल पहले ही अलग हो गई थीं. सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से प्रियंका के पति और उनके दोनों बच्चों की तस्वीरें छाई हुई हैं. उन्हें देख कर गौतम ने कहा है कि ये पुरानी बात है. उनके पति उन्हें और उनके बच्चों को छोड़कर विदेश चले गए हैं.

Advertisement

Bigg Boss 10: ओम बाबा के बड़े बोल, उन्हें कहां तक ले जाएंगे...

उन्होंने यह भी कहा कि कोई उनसे पूछे कि उन्होंने किसके लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. गौरव ने यह भी बताया कि वो दोनों कैसे मिले थे. 'द्वारका में असोम क्लब के लॉन्च पर मैं उनसे मिला था. हमने 4-5 महीने डेट किया था. मुझे उसकी पार्टी करने की आदत पसंद नहीं थी. वो सिर्फ पैसों के पीछे भागती थी.' गौतम तो ये भी कहते हैं कि 'बिग बॉस ' में जाने के लिए उन्होंने मेरी हेल्प ली थी. वो कहते हैं, 'वो इस इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानती थी और मेरी मदद से उसने ऑडिशन दिया था.'

Bigg Boss 10: ओम-ओम-ओम...! डबल गेम खेल रहे हैं स्वामीजी
गौतम ने प्रियंका के मार्केटिंग कंसल्टेंट के प्रोफाइल को भी झूठा बताया है. उनके मुताबिक प्रियंका इवेंट्स का काम देखती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement