Advertisement

ये रिश्ता.. में होगी हिना खान की वापसी! 2 साल पहले छोड़ा था शो

कसौटी-2 से पहले हिना खान के ये रिश्ता.. में दिखने की खबर है. 8 साल तक उन्होंने इस सीरियल में काम किया था.

हिना खान हिना खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

हिना खान ने अपने टीवी करियर की शुरूआत स्टार प्लस के शो ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' से की थी. 8 साल बाद एक्ट्रेस ने ये शो छोड़ दिया था. लेकिन अब सुनने में आया है कि वे फिर से ये रिश्ता... में नजर आएंगी.

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ''हिना कसौटी जिंदगी की-2 से TV पर कमबैक करने से पहले पुराने शो ये रिश्ता.. के स्पेशल एपिसोड में दिखेंगी. कहा जा रहा है कि हिना का शो में गेस्ट अपीयरेंस होगा.''

Advertisement

सूत्र बताते हैं कि अक्षरा (हिना खान) अपनी बेटी नायरा (शिवांगी जोशी) के सपने में आएंगी. वे नायरा को समझाएंगी कि वे अपनी शादी को ना तोड़े. बता दें, इन दिनों ये रिश्ता.. में नायरा और कार्तिक की शादी नाजुक मोड़ से गुजर रही है. दोनों के तलाक का ट्रैक दिखाया जा रहा है.

वैसे मेकर्स हिना की पुरानी फुटेज का भी इस्तेमाल कर सकते थे. लेकिन अटकलें तेज हैं कि इस ड्रीम सीक्वेंस के लिए हिना को अप्रोच किया गया है. मालूम हो कि हिना ये रिश्ता.. को अच्छे मोड़ पर खत्म नहीं कर सकी थीं. मेकर्स और हिना के बीच नाराजगी होने की भी खबरें आई थीं. लेकिन अगर हिना के कमबैक की खबर सच हुई तो फैंस के लिए ये खुशी का मौका होगा.

लंबे गैप के बाद हिना खान के कसौटी-2 से कमबैक करने की चर्चा है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. शो में वे कोमोलिका का रोल निभाएंगी. यह पहली बार होगा जब हिना खान नेगेटिव रोल में स्क्रीन पर दिखेंगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement