Advertisement

तनाज और बख्तियार के बीच आई दूरियां, जानिए क्या है वजह

ब्रेकअप की लिस्ट में एक और कपल के शामिल होने की खबरें आ रही हैं. टीवी स्टार्स तनाज और बख्तियार के बीच पिछले कुछ महीनों से सब ठीक नहीं है.

तनाज और बख्तियार तनाज और बख्तियार
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 17 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

टीवी स्टार्स तनाज और बख्तियार का रिश्ता भी अब टूटने की कगार पर है. खबरों  की मानें तो सीरियल 'बड़ी दूर से आए हैं' में साथ काम कर रही इस जोड़ी ने एक ही मेकअप रूम शेयर करने से मना कर दिया है. हालांकि तनाज ने उनके बीच बढ़ रही दूरियों की बात से साफ इनकार किया है. साथ ही उनके बीच सब ठीक होने की बात कही जा रही है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक तनाज ने बताया, 'इस तरह की जितनी भी अफवाहें आ रही हैं वो सब गलत हैं. बख्तियार हमेशा ही मेरे मेकअप रूम में रहते हैं. इतना ही नहीं, जब से इस कमरे में फ्रि‍ज और टीवी जैसी तमाम चीजों आई हैं तब से बख्तियार के अलावा और लोग भी इस कमरे में हैंगआउट के लिए आते हैं. मेरे बच्चे भी सेट पर आते हैं अगर ऐसी कोई टेंशन होती तो मैं उन्हें कभी यहां नहीं आने देती.'

हालांकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि इन दिनों बख्तियार एक को-स्टार के करीब आ रहे हैं जिसकी वजह से दोनों के बीच मनमुटाव हो गया है. लेकिन अब जब उनकी पत्नी इन खबरों से इंकार कर रही हैं, तो वास्तव में मामला क्या है ये तो वो ही जानें.

Advertisement

बता दें कि तनाज और बख्तियार पहली बार 2006 में फेम गुरुकुल के सेट पर मिले थे. उसके एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली थी. इनके दो बच्चे भी हैं. ये दोनों ही नच बलिए, बिग बॉस सहित कई टीवी शोजमें एक साथ आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement