Advertisement

तेजस्वी के लिए आ रहे शादी के प्रस्तावों पर बोले तेज प्रताप

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को वाट्सएप पर मिले शादी के ढेरों ऑफरों पर जब तेज प्रताप से सवाल किया गया, तो उन्होंने यही कहा कि यंग और डायनेमिक लोग सरकार में काम कर रहे हैं. इसलिए उनके छोटे भाई को शादी के इतने प्रस्ताव आ रहे हैं.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप
सुजीत झा/सुरभि गुप्ता
  • पटना,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप का मानना है कि शादी के बाद लोग आजाद हो जाते हैं, जिसको जहां आने-जाने का मन होता है, वहां आता-जाता है. जब तक शादी नहीं होती है, तब तक सबको माता-पिता के अंडर में रहना पड़ता है. ये सोच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बेटे का है.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को वाट्सएप पर मिले शादी के ढेरों ऑफरों पर जब तेज प्रताप से सवाल किया गया, तो उन्होंने यही कहा कि यंग और डायनेमिक लोग सरकार में काम कर रहे हैं. इसलिए उनके छोटे भाई को शादी के इतने प्रस्ताव आ रहे हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री और तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव को वाट्सएप पर 44 हजार से अधिक शादी के ऑफर लड़कियों ने भेजे हैं.

तेजस्वी यादव पथ निर्माण विभाग के मंत्री भी हैं. उन्होंने विभाग की तरफ से एक वाट्सएप नंबर जारी किया था, ताकि खराब सड़कों की तस्वीर लोग विभाग को भेज सकें, लेकिन उस पर खराब सड़कों से ज्यादा लड़कियों के मैसेज थे, जिसमें लड़कियों ने अपने बारे में बताते हुए तेजस्वी से शादी के प्रस्ताव दिए हैं. तेजस्वी यादव खुद लड़कियों के इस प्रस्ताव से अचंभित हैं.

Advertisement

तेजस्वी के बड़े भाई और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी कुंवारे हैं, लेकिन उनकी शादी पर कोई सवाल ही नहीं पूछ रहा है. पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव के शादी के प्रस्ताव पर सवाल किया, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हम दोनों भाई अभी अपने मां-बाप के अंडर में हैं और हमारे माता-पिता ही हमारी शादी का फैसला लेंगे. हम अभी जनता का काम कर रहे हैं और लोग जान रहे हैं कि यंग और डायनेमिक लोग अभी सरकार में काम कर रहे हैं. इसी वजह से भाई को इतने शादी के प्रस्ताव आए हैं.

उत्तर प्रदेश में यादव परिवार में चल रहे उठा-पटक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि किसी पार्टी में खिट-पिट नहीं होती है. ऐसी चीजें हमारी पार्टी में भी हुई हैं, बीजेपी में भी होती हैं और सभी दलों में ऐसा होता है और चुनाव के समय सुलह हो जाती है. उनका मानना है कि समाजवादी पार्टी में भी सुलह हो जाएगी. जनता जानती है कि किस पार्टी को वोट देना है और किसकी सरकार बनानी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement