Advertisement

पटना में ED ने सील किया लालू परिवार का मॉल, सुशील मोदी ने किया था खुलासा

ईडी ने लालू के इस मॉल को कोर्ट के आदेश के बाद सील किया है. इससे पहले केंद्र सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने निर्माण पर रोक लगा दी थी.

ED ने सीज किया लालू यादव का मॉल ED ने सीज किया लालू यादव का मॉल
परमीता शर्मा/सुजीत झा
  • पटना,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, दानापुर के रूपसपुर इलाके में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का निर्माणाधीन मॉल को ईडी ने मंगलवार को सील कर दिया है. मंगलवार को ईडी के कई अधिकारी मॉल पहुंचे और तालाबंदी कर उसे सील कर दिया.

ईडी ने लालू के इस मॉल को कोर्ट के आदेश के बाद सील किया है. इससे पहले केंद्र सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने निर्माण पर रोक लगा दी थी. बता दें कि 750 करोड़ की लागत से बनने वाले बिहार के इस मॉल को सबसे बड़ा मॉल कहा जा रहा था.

Advertisement

मॉल की जमीन राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के नाम पर है. मॉल की जमीन का खुलासा बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने किया था.

सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि इस मॉल का निर्माण स्टेट इन्वायरमेंटल इंपैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी की अनुमति के बिना शुरू कर दिया गया. उन्होंने कहा कि लालू जानते थे कि उनका बड़ा बेटा तेज प्रताप बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री है और ऐसे में मॉल के लिए जरूरी पर्यावरण मंजूरी लेना उन्होंने जरूरी नहीं समझा और इसका उल्लंघन करते हुए मॉल के निर्माण का काम शुरू करा दिया. साथ ही उन्होंने कहा था कि इस मॉल की मिट्टी को पटना चिड़ियाघर में 90 लाख में बेचा गया. इसके बाद ईडी ने तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ भी की थी.

इससे पहले आईआरसीटीसी घोटाले के केस में लालू प्रसाद यादव आरोप लगा कि उन्होंने रेलमंत्री रहने के दौरान रांची और पुरी में रेलवे की जमीन कोचर बंधुओं को दी थी. ईडी से पहले आईटी डिपार्टमेंट ने भी इस मॉल पर कार्रवाई की थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement