Advertisement

क्या नीतीश को थी लालू के यहां सीबीआई छापेमारी की पहले से जानकारी?

नीतीश ने इन कयासों को सिरे से नकार दिया है. बिहार सरकार की तरफ से शनिवार को एक बयान जारी कर कहा गया कि इस तरीके की तमाम अटकलें बेबुनियाद है. सरकार के बयान में कहा गया है कि लालू के घर सीबीआई की छापेमारी की जानकारी सीबीआई की टीम की ओर से छापेमारी शुरू होने जाने के बाद लगभग सुबह के 7:30 बजे फोन से बिहार पुलिस के डीजीपी पी के ठाकुर को दी गई.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 09 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:46 AM IST

सीबीआई ने शुक्रवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर छापेमारी की. यह छापेमारी लालू और उनके परिवार वालों पर बेनामी संपत्ति अर्जित करने के मामले में दर्ज FIR को लेकर हुई. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि शुक्रवार की सुबह जब लालू के यहां सीबीआई की टीम पहुंची उस से ठीक 1 दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना छोड़ कर राजगीर प्रवास पर चले गए थे. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीतीश को पहले से ही लालू के यहां होने वाले सीबीआई छापेमारी की जानकारी मिल गई थी.

Advertisement

हालांकि, नीतीश ने इन कयासों को सिरे से नकार दिया है. बिहार सरकार की तरफ से शनिवार को एक बयान जारी कर कहा गया कि इस तरीके की तमाम अटकलें बेबुनियाद है. सरकार के बयान में कहा गया है कि लालू के घर सीबीआई की छापेमारी की जानकारी सीबीआई की टीम की ओर से छापेमारी शुरू होने जाने के बाद लगभग सुबह के 7:30 बजे फोन से बिहार पुलिस के डीजीपी पी के ठाकुर को दी गई.

सरकारी बयान के मुताबिक जिस वक्त पुलिस महानिदेशक को इस छापेमारी की जानकारी हुई उसके पश्चात उन्होंने विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से एहतियातन कदम उठाना कराना शुरू कर दिया. बयान में सरकार ने सिरे से इन अटकलों को खारिज कर दिया कि लालू के यहां सीबीआई की छापेमारी की जानकारी नीतीश सरकार के वरिष्ठ पदाधिकारियों, मुख्य सचिव पुलिस महानिदेशक को गुरुवार की रात को ही दे दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement