Advertisement

कैशलेस हुए मंत्रीजी, चाय-मिठाई से लेकर मोजे तक कार्ड से खरीदे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में नोटबंदी लागू किए जाने के बाद देश को कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने का बढ़ावा दिया जा रहा है. पीएम मोदी के देश को कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने में उनके सहयोगी भी जी जान से लगे हैं.

कैशलेस मुहिम को बढ़ाते रामविलास पासवान कैशलेस मुहिम को बढ़ाते रामविलास पासवान
सुजीत झा
  • हाजीपुर,
  • 18 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में नोटबंदी लागू किए जाने के बाद देश को कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने का बढ़ावा दिया जा रहा है. पीएम मोदी के देश को कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने में उनके सहयोगी भी जी जान से लगे हैं. इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में कैशलेस खरीददारी तो की लेकिन इसमें उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Advertisement

दिल्ली से पटना पहुंचे केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर जाकर लोगों से कैशलेस व्यवस्था को अपनाने की सलाह दी और उसके फायदे भी बताए. लोगों में कैशलेस को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने खुद कार्ड के जरिए खरीददारी भी की.

रामविलास पासवान ने हाजीपुर पहुंचने पर सबसे पहले एक चाय की दुकान में चाय पी और उसका भुगतान पेटीएम से किया. केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान फिर एक मिठाई की दुकान में गए जहां उन्होंने केक की खरीददारी की और उसका भुगतान कार्ड से किया. मंत्री जी ने फिर मौजा भी खरीदा और कार्ड से मौजे का भी भुगतान किया, मंत्री जी के कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने को देखने आसपास लोगों की भीड़ लगी रही.

केन्द्रीय मंत्री कैशलेस को लेकर जागरुकता तो फैलाने की कोशिश की लेकिन इतनी खरीदारी करने में खुद मंत्री जी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शायद मंत्री जी खुद पहली बार मोबाइल या कार्ड से भुगतान कर रहे थे इसलिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दुकानों में पैसे के भुगतान के लिए काफी देर तक मंत्री जी आसपास के लोगों से भुगतान के तरीके समझते रहे. दुकान में कार्ड से खरीदारी करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान सामान खरीदने से पहले ही कार्ड को स्वैप करने लगे जिसपर किसी ने उन्हें कुछ कहा तो फिर जाकर उन्होंने सामान खरीदा और तब भुगतान किया.

Advertisement

केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के साथ उनका पूरा कुनवा था इसके बावजूद उनको परेशानियों का समना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि आजकल लोग कैशलेस हो गए हैं इसलिए नेटवर्क पर लोड बढ़ गया है यही कारण है कि भुगतान करने में परेशानी हुई. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो कार्ड से या फिर मोबाइल से ही खरीददारी करें और कैशलेस को बढ़ावा दें. रामविलास पासवान ने कहा कि कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने से अपना ही फायदा है. हम अपने पैसे को जहां, जितना चाहें खर्च कर सकते हैं और पास में बिना पैसे लिए सारी खरीदारी कर सकते हैं. इससे देश को भी फायदा होगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement