Advertisement

बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे लालू, कहा- हर किसी को नहीं मिलता गंगाजल

आरजेडी प्रमुख ने कहा कि बाढ़ से परेशान होने की जरूरत नहीं है. वो राहत सामग्री का सब इंतजाम कर देंगे. कुछ घटेगा तो उन्हें बताया जाए. घर गिरेगा तो उसका भी मुआवजा मिलेगा. मवेशी मरेगा तो उसका भी मुआवजा सरकार देगी.

लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव
अंजलि कर्मकार/सुजीत झा
  • पटना,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:44 AM IST

बिहार में इन दिनों बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. सोमवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. लालू ने बाढ़ पीड़ितों से कहा, 'हर किसी को गंगा का जल नहीं मिलता. आपलोग भाग्यशाली हैं. गंगा सबको बचाएगी.'

लालू प्रसाद के इतना कहते ही मौके पर जमा लोग हां में हां मिलाने लगे. आरजेडी प्रमुख ने कहा कि बाढ़ से परेशान होने की जरूरत नहीं है. वो राहत सामग्री का सब इंतजाम कर देंगे. कुछ घटेगा तो उन्हें बताया जाए. घर गिरेगा तो उसका भी मुआवजा मिलेगा. मवेशी मरेगा तो उसका भी मुआवजा सरकार देगी. लालू बाढ़ पीड़ितों को ये समझाने की कोशिश कर रहे थे कि पहले बाढ़ के पानी से बचने का उपाय करो. बाद में सब ठीक हो जाएगा.

Advertisement

गृह मंत्री से कम होती है बातचीत
'आजतक' से बातचीत में लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'राघोपुर की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है. अधिकांश लोग अभी गांव में ही छतों फर या फिर ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं. सरकार की ओर से सारा इंतजाम किया जा रहा है. सरकार रात-दिन बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में लगी हुई है.' नाव की कमी पर लालू प्रसाद ने कहा, 'सब और तो डूब ही गया किससे नाव छीन लें. सरकार नाव का इंतजाम करने में लगी है.' गृह मंत्री से बाढ़ को लेकर बातचीत हुई या नहीं इस पर लालू प्रसाद ने कहा कि गृह मंत्री से मुख्यमंत्री बात करेंगे. हम गृह मंत्री से कम बात करते हैं.

विदेश दौरे पर हैं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
गौरतलब है कि सूबे में बाढ़ का प्रकोप जारी है. कई दशक बाद बिहार में बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई है. बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से कोशिश की जा रही है. बिहार में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव विदेश के दौरे पर हैं. सबसे ज्यादा खतरा उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में है. अपने बेटे और उप-मुख्यमंत्री की कमी को पूरा करने खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कमान संभाल रखी है. बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जानने खुद लालू प्रसाद बाढ़ प्रभावित इलाके में पूरे लाव-लश्कर के साथ सोमवार को पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement