Advertisement

बिहार में पोस्टर वार- नीतीश राज में लालू के ससुराल में 23 घंटे तक बिजली

पोस्टर में दावा किया गया है कि लालू प्रसाद यादव के ससुराल और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के पैतृक गांव सेलर कला में अभी 22 से 23 घंटे बिजली रहती है. पोस्टर के मुताबिक इस गांव में 184 बिजली उपभोक्ता हैं. हालांकि इस पोस्टर को किसने लगाया है, पोस्टर में लिखे गए आंकड़े कहां से लिए गए हैं इसकी जानकारी नहीं है.

पटना में आज पोस्टर लगाए गए (फोटो- आजतक) पटना में आज पोस्टर लगाए गए (फोटो- आजतक)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

  • बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर वॉर
  • पोस्टर से लालू और नीतीश राज की तुलना
  • लालू के ससुराल में 23 घंटे बिजली
इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी और जेडीयू के बीच में लगातार पोस्टर वॉर चल रहा है. पोस्टरों के जरिए दोनों दल एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे के पास दो पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर के जरिए लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल की तुलना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल से की गई है.

लालटेन युग से बिजली युग में आया बिहार

Advertisement

इस पोस्टर में दिखाया गया है कि लालू राबड़ी के शासनकाल के दौरान बिहार में लालटेन युग था और जो नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल में बिजली युग में तब्दील हो गया है. पोस्टर में दावा किया गया है कि बिहार के हर गांव में बिजली पहुंच गई है.

लालू यादव के ससुराल में 23 घंटे बिजली

इस पोस्टर में दावा किया गया है कि लालू प्रसाद यादव के ससुराल और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के पैतृक गांव सेलर कला में अभी 22 से 23 घंटे बिजली रहती है. पोस्टर के मुताबिक इस गांव में 184 बिजली उपभोक्ता हैं. हालांकि इस पोस्टर को किसने लगाया है, पोस्टर में लिखे गए आंकड़े कहां से लिए गए हैं इसकी जानकारी नहीं है.

पोस्टर लगाने वाले का पता नहीं

पोस्टर में लालू यादव को कैदी संख्या 3351 कहकर संबोधित किया गया है. बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद फिलहाल रांची जेल में बंद हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि लालू जी के ससुराल व राबड़ी देवी जी का नैहर सेलर कला कह रहा है विकास की कहानी.'

Advertisement

एक दूसरे पोस्टर में लिखा गया है कि लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में भी 22 से 23 घंटे तक बिजली रहती है. पोस्टर में दावा किया गया है कि यहां पर 20 हजार 365 बिजली उपभोक्ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement