Advertisement

आप नेता को सरकारी गेस्ट हाउस में चूहों ने कुतरा, बताई BJP की साजिश

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती छत्तीसगढ़ के सरकारी गेस्ट हाउस में चूहों के काटने के चलते सो नहीं सके. उन्होंने इस बात की ठीकरा प्रदेश में शासित बीजेपी पर फोड़ते हुए चूहों द्वारा हमले करवाने का आरोप मढ़ दिया.

पार्टी कार्यकर्ताओ ने छेड़ा चूहों को धर-दबोचने का अभियान पार्टी कार्यकर्ताओ ने छेड़ा चूहों को धर-दबोचने का अभियान
राहुल झारिया/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को सरकारी गेस्ट हाउस में चूहों ने परेशान कर दिया. आप का आरोप है कि यह किसी और की नहीं बल्कि बीजेपी की साजिश है. वहीं बीजेपी ने भी आरोपों के बाद भारती पर ही तंज कसा है.

दरअसल दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर आए भारती बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन के वीआईपी रूम में ठहरे थे. भारती को आधी रात महसूस हुआ कि उनके हाथ-पैर कोई कुतर रहा है.

Advertisement

सोमनाथ भारती ने जब आंखें खोली तो उन्हें अपने आसपास कोई नजर नहीं आया, लेकिन फिर जैसे ही दोबारा उनकी नींद लगी, वैसे ही फिर किसी ने उनके शरीर को कुतरना शुरू कर दिया.

भारती सारी रात परेशान रहे. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बुलाने की कोशिश की, लेकिन काफी रात हो जाने से कार्यकर्ता भी सो चुके थे. लिहाजा उन्होंने किसी को फोन करना मुनासिब नहीं समझा.

भारती आखिरकर सारी रात जागते रहे. लेकिन सुबह उन्हें इस घटना के पीछे की असल वजह पता चली के उनके गेस्ट रूम में काफी सारे चूहे थे. उन्होंने फौरन पार्टी कार्यकर्ताओ को बुलाया और चूहों को धर-दबोचने का अभियान छेड़ दिया.

बताया जाता है कि सोमनाथ भारती रात में करीब आधा दर्जन से ज्यादा चूहों ने हमला किया था. चूहे उनकी दवाइयां भी खा गए. कड़ी मशक्क्त के बाद आप कार्यकर्ताओं को महज एक चूहे को पकड़ने में कामयाबी मिली.

Advertisement

इसके बाद भारती ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी खुद तो उनका सामना नहीं कर पा रही है. इसलिए उनपर चूहों के जरिए हमला करवाया जा रहा है.

उधर चूहों से परेशान भारती का हाल बेहाल होते देख बीजेपी ने आरोपों को लेकर तंज कसा है. बीजेपी ने कहा कि जनता के साथ विश्वासघात करने वालों का यही हाल होता है, उन्हें चूहे भी नहीं छोड़ते.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आप ने जोर-शोर के साथ चुनावी अभियान छेड़ा है. पार्टी ने राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बाद आप ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जिसका शहरों से लेकर गांव तक खासा नेटवर्क है और पार्टी का संगठन भी सक्रिय तौर पर विपक्ष की भूमिका निभा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement