Advertisement

छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों को मिला तोहफा, सरकारी कर्मचारी घोषित

शिक्षाकर्मियों के लिए तय की गई शर्तों के मुताबिक, एक जुलाई 2018 को आठ साल की सेवा  करने वाले शिक्षाकर्मियों को पहले सरकारी शिक्षक घोषित किया जाएगा. इसके तहत पहली खेप में लगभग दस हजार और दूसरी खेप में 38 हजार शिक्षाकर्मियों की नौकरी पक्की हो जाएगी. जबकि जैसे-जैसे अन्य शिक्षाकर्मी आठ साल अवधि पूरी करेंगे उनका भी नियमितीकरण कर दिया जाएगा.

रमन सिंह रमन सिंह
सुनील नामदेव/विकास जोशी
  • छत्तीसगढ़,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

छत्तीसगढ़ राज्य की बीजेपी सरकार ने एक लाख अस्सी हजार शिक्षा कर्मियों की वर्षों पुरानी मांग स्वीकार कर ली है. राज्य सरकार ने शिक्षाकर्मी को सरकारी कर्मचारी घोषित कर दिया है. सरकार ने उनको सविलियन कर उन्हें सरकारी शिक्षक का दर्जा दिया है. शिक्षाकर्मियों के हक में लिए गए इस फैसले से उनके वेतन और भत्तों में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी.

अब शिक्षाकर्मियों को मौजूदा वेतन से 12 से 16 हजार रुपए ज्यादा प्राप्त होंगे, इसके अलावा कई सरकारी सुविधाए भी मिलेंगी. रमन सिंह कैबिनेट ने करीब डेढ़ घंटे की माथापच्ची के बाद शिक्षाकर्मियों की मनमांगी मुराद पूरी कर दी. इस फैसले के बाद राज्य के सभी 27 जिलों में शिक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री रमन सिंह की जय-जयकार की. कई शिक्षकों ने स्कूल में पहुंचकर छात्रों का मुंह मीठा किया और पटाखे भी फोड़े.

Advertisement

शिक्षाकर्मियों के लिए तय की गई शर्तो के मुताबिक, एक जुलाई 2018 को आठ साल की सेवा करने वाले शिक्षा कर्मियों को पहले सरकारी शिक्षक घोषित किया जाएगा. इसके तहत पहली खेप में लगभग दस हजार और दूसरी खेप में 38 हजार शिक्षा कर्मियों की नौकरी पक्की हो जाएगी. जबकि जैसे-जैसे अन्य शिक्षाकर्मी आठ साल अवधि पूरी करेंगे उनका भी नियमितीकरण कर दिया जाएगा. 

नौकरी पक्की होने के इस फैसले पर राज्य की बीजेपी सरकार को 1346 करोड़ का वित्तीय भार उठाना पड़ेगा. नियमित किए गए शिक्षक अब शिक्षक संवर्ग के नाम से जाने जाएंगे और स्कूल शिक्षा विभाग के तहत इनका नियंत्रण होगा. पदोन्नति ,ट्रांसफर, अनुकंपा नियुक्ति और मेडिकल जैसी सुविधाएं इन्हें प्राप्त होंगी.

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने रमन सिंह कैबिनेट के इस फैसले को देर आए दुरुस्त आए वाला फैसला बताया है. विपक्ष के मुताबिक वो शिक्षा कर्मियों के हक़ की लड़ाई लड़ने में जोरशोर से जुटी हुई थी. तमाम जिलों में उसने शिक्षा कर्मियों के लिए आंदोलन किया. नतीजतन चुनाव करीब आते ही बीजेपी सरकार को शिक्षाकर्मियों के हक में फैसला लेना पड़ा, कांग्रेसी नेता प्रभात मेघावाले ने  कहा कि कांग्रेस के दबाव में बीजेपी ने यह निर्णय किया है.

Advertisement

उधर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शिक्षा कर्मियों और उनके परिजनों के लिए इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि इसके दूरगामी और रचनात्मक परिणाम सामने आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement