Advertisement

SBI के जोनल मुख्यालय पर आयकर का छापा, अफसरों पर घोटाले का शक

रायपुर में एसबीआई के जोनल मुख्यालय में आयकर की टीम ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर बैंक के आला अफसरों को सकते में डाल दिया है. राज्यभर के कई बैंक अफसरों ने संगठित रूप से एलटीसी और टीडीएस की रकम पर हाथ साफ किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुनील नामदेव/रणविजय सिंह
  • रायपुर,
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

रायपुर स्थित एसबीआई के जोनल मुख्यालय में आयकर विभाग के अफसरों ने काफी गड़बड़िया पकड़ी हैं. मामला एलटीसी और टीडीएस की रकम डकारने का है. बताया जा रहा है कि एक सैंकड़ा से ज्यादा अफसरों ने बीते 2-3 साल में खूब विदेश यात्राएं की, लेकिन उस पर हुए खर्च का कोई विधिवत ब्यौरा आयकर विभाग को नहीं सौंपा. एक अफसर के मुताबिक एसबीआई की RACPC ब्रांच में आयकर विभाग ऐसी फाइलों को खंगाल रहा है. जिसमें कई बैंक मैनेजर और अफसरों की गड़बड़ियों सामने आई हैं. इसके अलावा सरकारी रकम से विदेशों में मौज-मस्ती करने के चलते ये अफसर आपराधिक षड्यंत्र के दायरे में आ गए है.

Advertisement

रायपुर में एसबीआई के जोनल मुख्यालय में आयकर की टीम ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर बैंक के आला अफसरों को सकते में डाल दिया है. राज्यभर के कई बैंक अफसरों ने संगठित रूप से एलटीसी और टीडीएस की रकम पर हाथ साफ किया. बैंक अफसरों ने इस मामले में एक दूसरे का साथ देते हुए करोड़ों की रकम अपने निजी इस्तेमाल में खर्च की. इस व्यय का लेखा-जोखा  आयकर को सालाना दी जाने वाली विवरणी में दर्ज भी नहीं किया.

यह घोटाला बीते दो-तीन साल से जारी रहा. बताया जा रहा है कि एसबीआई के ही किसी अफसर ने आयकर के समक्ष इस काले चिट्ठे को खोल दिया. इसके बाद आयकर टीम ने जोनल मुख्यालय में कार्रवाई शुरू की. नाम न बताने की शर्त पर आयकर विभाग के एक अफसर ने कहा है कि गड़बड़ियों का पूरा ब्यौरा मिल गया है. कुछ फाइलें भी सर्वे के लिए आयकर विभाग ने अपने कब्जे में ली है. इस अफसर के मुताबिक जल्द ही इस मामले में शामिल बैंक आफसरों को नोटिस जारी किया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement