Advertisement

9 साल बाद आज से फिर होगा बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के लिए मतदान

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के चुनाव अधिकारी विनय भसीन ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हाईकोर्ट में शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन सुबह 9:30 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चलेगा.

9 साल बाद होगा बीसीडी का मतदान 9 साल बाद होगा बीसीडी का मतदान
परमीता शर्मा/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:27 AM IST

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली (बीसीडी) के 25 सदस्यों के चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए उम्मीदवार और वोटर के तौर पर दिल्ली के वकीलों ने कमर कस ली है. दिल्ली हाईकोर्ट में 16 और 17 मार्च को इस चुनाव के लिए मतदान होगें.

इससे पहले वर्ष 2009 में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के चुनाव हुए थे, लेकिन 1 साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी चुनाव ना होने पर मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही अब करीब 9 साल बाद ये चुनाव हो रहे हैं.

Advertisement

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के चुनाव अधिकारी विनय भसीन ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हाईकोर्ट में शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन सुबह 9:30 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चलेगा.

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में 25 सदस्यों के लिए कुल 173 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चुनाव में लगभग 52 हजार वकील मतदान करेंगे. मतदान में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कुल 240 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और इसके लिए एक हजार से भी ज्यादा लोगों को विशेष प्रशिक्षण देकर तैनाती की गई है.

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के चुनाव में बुजुर्गों और महिला वकीलों के लिए अलग लाइन होगी. मतगणना का काम 19 मार्च से शुरू होगा. दिलचस्प ये है कि मतगणना की प्रक्रिया कई दिनों तक चलती है क्योंकि एक वोटर वकील को 25 सदस्यों के लिए अपने पसंद के क्रम से एक ही पेपर पर वोट करना होता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement