Advertisement

मुस्लिमों के लिए आज से प्रोग्रेस पंचायत, मेवात से आगाज करेंगे मुख्तार अब्बास

प्रोगेस पंचायत का आयोजन हरियाणा के मुस्लिम बहुल जिले मेवात के हथीन में हो रहा है. नकवी पहले मेवात मॉडल स्कूल के हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे और फिर प्रोगेस पंचायत का आगाज होगा.

मुख्तार अब्बास नकवी मुख्तार अब्बास नकवी
अंजलि कर्मकार/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए बीजेपी ने प्रोगेस पंचायत की शुरुआत की है. गुरुवार को मेवात जिले में इसका आगाज हो रहा है. पंचायत सुबह 10 बजे शुरू होगा. इसमें अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास मौजूद रहेंगे.

प्रोगेस पंचायत का आयोजन हरियाणा के मुस्लिम बहुल जिले मेवात के हथीन में हो रहा है. नकवी पहले मेवात मॉडल स्कूल के हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे और फिर प्रोगेस पंचायत का आगाज होगा.

Advertisement

पंचायत के बाद मुख्तार अब्बास नकवी को नूह जिले के लिए रवाना होना है. वहां वह खानपुर में सीनियर सेकेंडरी स्कूल का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद नगीना के गांव मढ़ी और आसपास के दो गांवों में मेवात मॉडल स्कूल का निरीक्षण करेंगे.

मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि शुरू से उनसे हमारी सरकार का मकसद गरीब दबे कुचले लोगों तक विकास पहुंचे यही रहा है. कोई भी योजना 1 दिन में नहीं बनती उसके लिए समय लगता है, इसलिए जब से हमारी सरकार आई है. हम उन योजनाओं को बना रहे थे और उनको उन लोगों तक पहुंच जाना जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement