
दिल्ली बीजेपी ने अपना विस्तारक अभियान शुरु कर दिया है. विस्तारक अभियान के तहत बीजेपी ने तीन स्तरों पर संपर्क अभियान चलाने की योजना बनाई है, जिसमें उसके नेता विस्तारक की भूमिका में शुरुआत में 15 दिनों तक एक बूथ पर समय बिताएंगे. उस बूथ के तहत आने वाले घरों में घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगे. बीजेपी के विस्तारक लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से भी अवगत कराएंगे.
घर-घर जाकर योजनाओं का गिनाया जाएगा फायदा
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि विस्तारकों के पास मोदी सरकार की उपलब्धियों की एक बुकलेट दी जाएगी. इसके जरिए घर-घर में जाकर सरकार की तमाम योजनाओं का फायदा गिनाया जाएगा. साथ ही जिन लोगों को बीजेपी का काम पसंद आएगा, उनके घर के बाहर बीजेपी के विस्तारक एक स्टीकर चिपकाएंगे, जिस पर लिखा होगा "मेरा घर भाजपा का घर".
स्टीकर चिपकाने से पहले ली जाएगी घर मालिक की मंजूरी
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि स्टीकर चिपकाने से पहले घर के मालिक से इसके लिए मंजूरी ली जाएगी. अगर मकान मालिक राजी होगा, तभी "मेरा घर भाजपा का घर" लिखा हुआ स्टीकर चिपकाया जाएगा.
तिवारी ने उन घटनाओं को शरारत करार दिया, जिनमें कहा जा रहा है कि लोगों की मर्जी के बिना और यहां तक कि कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के घर के बाहर भी "मेरा घर भाजपा का घर" नारा लिखे स्टीकर चिपका दिए गए. उन्होंने कहा कि उनकी विस्तारक योजना में कार्यकर्ताओं को पूरी ट्रैनिंग दी गई है.
नई सदस्यता के लिए टोल फ्री नंबर जारी
पूरी दिल्ली में 13 हजारर बूथों पर बीजेपी के विस्तारक नियुक्त किए जा रहे हैं, जो 15 दिन तक अपने अपने बूथ के अंतर्गत आने वाले घरों में ही रहेंगे. यही नहीं विधानसभा और लोकसभा स्तर पर भी विस्तारक बनाए गए है, जो अपने अपने इलाके में नियुक्त किए गए विस्तारकों के बीच समन्वय और निगरानी का काम करेंगे. इसके अलावा बीजेपी ने एक टोल फ्री नंबर 18002661001 भी जारी किया है, जिसमें मिस्ड कॉल के जरिए नए सदस्य बनाए जाएंगे. विस्तारकों से इस नंबर के जरिए पार्टी के नए सदस्य भी जोड़े जाएंगे.