Advertisement

अजय माकन बोले- एमसीडी को हम बनाएंगे कमाई में आत्मनिर्भर

एमसीडी चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन कांग्रेस ने उसके लिए बिगुल अभी से फूंक दिया है. प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के एमसीडी की सत्ता में आते ही दो सालों में उसे आत्मनिर्भर बना दिया जाएगा.

 कांग्रेस पार्षदों ने एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर पर किया धरना कांग्रेस पार्षदों ने एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर पर किया धरना
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:18 AM IST

एमसीडी चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन कांग्रेस ने उसके लिए बिगुल अभी से फूंक दिया है. प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के एमसीडी की सत्ता में आते ही दो सालों में उसे आत्मनिर्भर बना दिया जाएगा.

माकन ने ये दावा उस वक्त किया जब गुरुवार को वो सिविक सेंटर पर कांग्रेस पार्षदों के प्रदर्शन में पहुंचे थे. दरअसल सफाई कर्मचारियों के सालों से अटके एरियर और महीनों से अटकी पेंशन के मुद्दे पर कांग्रेस पार्षदों ने एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर पर धरना किया था. धरने में तीनों एमसीडी के नेता विपक्ष फरहाद सूरी, मुकेश गोयल और वरयाम कौर शामिल थे. धरने में जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन पहुंचे तो उन्होंने एमसीडी में फंड की समस्या के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार बताया. माकन ने बताया कि ईस्ट एमसीडी में 44 महीने से पेंशन नहीं दी जा सकी है. जबकि नॉर्थ एमसीडी में 27 महीनों से पेंशनभोगियों को पेंशन का इंतज़ार है.

Advertisement

विपक्ष पर साधा निशाना
माकन ने हैरानी जताई कि साउथ एमसीडी में जहां फंड की कमी नहीं है, वहां भी 29 महीनों से पेंशन नहीं बांटी गई है. अजय माकन ने बताया कि एक तरफ बोम्बे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन यानी बीएमसी है. जिसके पास 51 हज़ार करोड़ रुपये के फिक्स डिपोजिट हैं, दूसरी तरफ देश की राजधानी की एमसीडी है. जहां पर सफाई कर्मचारियों को सैलरी और बुर्जुगों, विधवाओं तथा विकलांगों को पेंशन देने के लिए रुपये नहीं हैं.

माकन ने इस दौरान बीजेपी पर एमसीडी की बदहाली का आरोप तो लगाया ही लेकिन आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया. आप ने कहा था कि अब पार्टी मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में भी चुनाव लड़ेगी. इसपर कटाक्ष करते हुए माकन ने कहा कि आम आदमी पहले दिल्ली में तो आए. माकन ने दावा किया कि एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रहेगी.

Advertisement

माकन ने दावा किया कि यदि एमसीडी चुनाव में कांग्रेस जीती तो दो सालों में एमसीडी को कमाई के मामले में आत्मनिर्भर बना देंगे ताकि फंड के लिए उसे दिल्ली सरकार या केंद्र सरकार के पास ना जाना पड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement