Advertisement

केजरीवाल सरकार के बजट को विपक्ष ने बताया 'चुनावी बजट'

दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के बजट को खोखले वादों की किताब बताया है. दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी का कहना है कि पिछले बजट के वादों को सरकार पूरा नहीं कर पाई.

कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी
अंकित यादव/विवेक शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के बजट को खोखले वादों की किताब बताया है. दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी का कहना है कि पिछले बजट के वादों को सरकार पूरा नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि अब तक जो पैसा प्रस्तावित था वही खर्च नहीं किया गया. सरकार ने पहले बजट को भी टैक्स फ्री बोला था लेकिन फिर पेट्रोल डीजल पर टैक्स बढ़ा दिया.

Advertisement

महिलाओं को क्या मिला?
दूसरी तरफ महिला दिवस के बावजूद महिलाओं की सुरक्षा पर कोई बात नहीं की, सीसीटीवी पर कोई बात नही की. वा़ईफाई और महिला कमांडो के वादों पर भी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने केजरीवाल सरकार का आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली कैबिनेट में कोई मंत्री महिला नहीं है. इनके यहां मंत्री महिलाओं का शोषण करते है.

ये चुनावी बजट है
कांग्रेस ने इस बजट को चुनावी बजट बताया है. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा- नगर निगम को उनके हिस्से की रकम नहीं दी जाती है और इस बार 15 फीसदी देने की बात की है. ऐसे वादे केवल चुनावी होते हैं.

मनीष के बजट पर बरसे विजेंद्र
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता आम आदमी पार्टी सरकार के बजट पर जमकर बरसे. विजेंद्र गुप्ता और उनकी पार्टी बीजेपी पहले ही इस बात से परेशान है कि सरकार हर रोज लाखों रुपए खर्च कर मीडिया के जरिए अपने काम का प्रचार प्रसार कर रही है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार जिस कमिटमेंट से आयी थी , उसका कमिटमेंट कम होता जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement