Advertisement

केजरीवाल सरकार के बारे में शुंगलू रिपोर्ट पर राष्ट्रपति से मिले कांग्रेस नेता

दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने शुंगलू कमिटी रिपोर्ट को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात की. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर कांग्रेस नेताओं ने मांग रखी कि सीबीआई फौरन केजरीवाल पर केस रजिस्टर करे, क्योंकि शुंगलू कमिटी ने अपनी रिपोर्ट जांच पड़ताल के बाद ही सौंपी है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने शुंगलू कमिटी रिपोर्ट को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात की. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर कांग्रेस नेताओं ने मांग रखी कि सीबीआई फौरन केजरीवाल पर केस रजिस्टर करे, क्योंकि शुंगलू कमिटी ने अपनी रिपोर्ट जांच पड़ताल के बाद ही सौंपी है.

कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, शर्मिष्ठा मुखर्जी, किरण वालिया, चतर सिंह, महाबल मिश्रा, हसन अहमद, मेहदी माजिद, नरेश कुमार जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे. सभी नेताओं की बात सुनने के बाद राष्ट्रपति प्रणब ने विचार करने का आश्वासन दिया.

Advertisement

करीब 20 मिनट चली इस बैठक के बाद अजय माकन ने कहा कि हम चाहते हैं कि केजरीवाल पर फौरन केस दर्ज हो, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर अनियमितता करना करप्ट होने की मिसाल है. माकन ने बताया कि राष्ट्रपति जी ने हमारी मांग सुनी है और विचार करने का आश्वासन दिया है.

ज्ञात हो कि पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) वीके शुंगलू की अध्यक्षता में बनी कमिटी ने केजरीवाल सरकार के फैसलों से जुड़ी 404 फाइलों की जांच कर इनमें संवैधानिक प्रावधानों के अलावा नियुक्ति, अलॉटमेंट, प्रशासनिक प्रक्रिया संबंधी नियमों की अनदेखी किए जाने की बात कही है.

शुंगलू कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार पर कई अनियमितताएं बरतने का हवाला दिया था, जिसको लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा की किया था. इसलिए अब चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियां शुंगलू कमेटी की इस रिपोर्ट को बना लेना चाहती हैं ताकि केजरीवाल सरकार की इमानदार छवि के मुद्दे पर उनको निगम चुनाव से पहले घेरा जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement