Advertisement

रेप केस: स्वाति मालीवाल ने बस्सी को भेजा नोटिस, 72 घंटे में मांगा जवाब

DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की ओर से भेजे गए नोटिस में पुलिस कमिश्नर को 72 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है. साथ ही यह भी पूछा कि नोटिस जारी करने के 16 दिन बाद भी जवाब क्यों नहीं मिला.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

चार साल की एक बच्ची से रेप के मामले में पुलिस की ओर से चार्जशीट दायर न किए जाने से नाराज दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को नोटिस भेज दिया है. इसमें नाराजगी जताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. मामले को लेकर बीते साल एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की ओर से भेजे गए नोटिस में पुलिस कमिश्नर को 72 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है. साथ ही यह भी पूछा कि नोटिस जारी करने के 16 दिन बाद भी जवाब क्यों नहीं मिला.

Advertisement

11 जनवरी को लिखी थी चिट्ठी
गौरतलब है कि DCW ने 11 जनवरी को बस्सी को चिट्ठी लिखकर पूछा था कि एफआईआर दर्ज होने के 90 दिन बाद भी पुलिस ने बच्ची से हुए रेप के मामले में चार्जशीट क्यों नहीं दायर की. मालीवाल की ओर से लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है, '11 जनवरी को आपको एक नोटिस भेजा गया था, लेकिन 16 दिन बीत जाने के बावजूद इस संबंध में कोई जवाब नहीं मिला.'

आयोग ने कहा- करेंगे कानूनी कार्रवाई
चिट्ठी में महिला आयोग की अध्यक्ष ने सख्ती बरतते हुए कहा कि नोटिस मिलने के 72 घंटे के भीतर जवाब दें. ऐसा न होने पर आयोग कानून के तहत उचित कार्रवाई करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement