Advertisement

न्यूनतम मजदूरी पर 1 सितंबर को तालकटोरा स्टेडियम में श्रमिकों से संवाद करेंगे केजरीवाल

श्रम मंत्री गोपाल राय ने बताया, 'केंद्रीय ट्रेड यूनियन से मेरी बात हुई, वो न्यूनतम मजदूरी को कम से कम 20 हजार किए जाने की मांग कर रहे हैं. ट्रेड यूनियन इस सिलसिले में केंद्र सरकार से भी मुलाकात कर रही हैं.'

न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने पर व्यापारियों के विरोध के बावजूद केजरीवाल फैसले पर कायम न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने पर व्यापारियों के विरोध के बावजूद केजरीवाल फैसले पर कायम
पंकज जैन/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

आम आदमी पार्टी सरकार न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने के फैसले को भुनाने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1 सितंबर को तालकटोरा स्टेडियम में श्रमिकों से संवाद करते नजर आएंगे. दिल्ली सरकार ने इस कार्यक्रम में हजारों कर्मचारियों के शामिल होने की उम्मीद जताई है.

न्यूतनम मजदूरी की फाइल पर जल्द फैसला ले सकते हैं LG
श्रम मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को बताया, 'आज केंद्रीय ट्रेड यूनियन से मेरी बात हुई, वो न्यूनतम मजदूरी को कम से कम 20 हजार किए जाने की मांग कर रहे हैं. ट्रेड यूनियन इस सिलसिले में केंद्र सरकार से भी मुलाकात कर रही हैं.' हालांकि न्यूनतम मजदूरी की फाइल को उपराज्यपाल नजीब जंग से मंजूरी मिलने के सवाल पर गोपाल राय ने कहा कि मेरी बात उपराज्यपाल से हुई, उन्होंने कहा है कि इस हफ्ते वो न्यूनतम मजदूरी की फाइल पर निर्णय लेंगे.

Advertisement

व्यापारियों के विरोध के बावजूद सरकार फैसले पर कायम
न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का फैसला करने के बाद सरकार को कई व्यापारियों का विरोध देखने मिला था लेकिन सरकार श्रमिकों का समर्थन जुटाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही है. यही वजह है कि सीएम केजरीवाल 1 सितंबर को दोपहर 3 बजे तालकटोरा स्टेडियम में श्रमिकों से संवाद करते नजर आएंगे.

संवाद में श्रमिकों से सुझाव लेंगे केजरीवाल
गोपाल राय ने बताया कि मुख्यमंत्री सीधे कर्मचारियों और मजदूरों से बात करेंगे और न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने की वजह बताएंगे. इस कार्यक्रम में सरकारी और प्राइवेट विभागों में न्यूनतम मजदूरी पर काम करने वाले लोग शामिल होंगे. राय ने कहा कि सरकार न्यूनतम मजदूरी के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार करने पर विचार कर रही है क्योंकि कई जगह शिकायत है कि मिनिमम वेज लोगों को नहीं मिल रही. इसलिए मुख्यमंत्री भी संवाद में सिस्टम तैयार करने के लिए श्रमिकों से सुझाव भी लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement