Advertisement

HC की AAP सरकार को फटकार, केंद्र से अनबन तो टीचरों का वेतन रोकोगे

हाईकोर्ट ने तल्ख लहजे में कहा कि या तो दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों के अपने टीचर्स को भी तनख्वाह देना बंद करें या फिर एमसीडी के टीचर्स को भी सेलरी दे. एमसीडी के करीब 13 हजार टीचर्स को पिछले 3 महीने से दिल्ली सरकार से तनख्वाह नहीं मिली है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी टीचर्स को कई महीने से सैलेरी नहीं दिए जाने के मामले में दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार के साथ नहीं बनती है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप एमसीडी टीचर्स की सैलरी ही नहीं देंगे.

हाईकोर्ट ने तल्ख लहजे में कहा कि या तो दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों के अपने टीचर्स को भी तनख्वाह देना बंद करें या फिर एमसीडी के टीचर्स को भी सेलरी दे. एमसीडी के करीब 13 हजार टीचर्स को पिछले 3 महीने से दिल्ली सरकार से तनख्वाह नहीं मिली है.

Advertisement

सरकार के रवैए से नाराज दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि आप टीचर्स को सैलेरी भी नहीं दोगे तो फिर उनके पास अपना घर खर्च चलाने का विकल्प ही क्या बचता है. उनके पास बच्चों को प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने के अलावा अपना परिवार चलाने के लिए कोई विकल्प ही नहीं है.

एमसीडी के कई शिक्षकों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि तनख्वाह नहीं मिलने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. कुछ टीचर्स अपने बच्चों की स्कूल फीस नहीं दे पा रहे हैं, तो कोई बच्चों की शादी नहीं कर पा रहा है. कुछ को गंभीर बीमारियां हैं और वह कीमोथैरेपी ले रहे हैं. इस पर कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या उस टीचर को अपनी कीमोथैरेपी बंद करा देनी चाहिए क्योंकि आप उसे सैलरी नहीं दे रहे.

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सोमवार यानी 16 अप्रैल को हम फिर सुनवाई करेंगे और दिल्ली सरकार उससे पहले इस समस्या को हल करें. कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप दिल्ली के एजुकेशन प्रोग्राम को लेकर गंभीर नजर नहीं आते क्योंकि अगर शिक्षक को उसका वेतन भी नहीं मिलेगा तो बच्चों को वह क्या शिक्षा देगा. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि केंद्र सरकार के साथ अगर आपकी नहीं बनती है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप एमसीडी टीचर्स की सैलरी ही नहीं देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement