Advertisement

दिल्ली: 7428 डार्क स्पॉट् को दूर करेगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार इन दावों के साथ सत्ता में आई थी कि वो महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगवाने, डार्क स्पॉट दूर करने के अलावा महिला सुरक्षा दल तैनात करेगी. फिलहाल डेढ़ साल गुजर जाने के बाद दिल्ली सरकार ने ये दावा किया है वो अगले छह महीनों के अंदर अंधेरे में डूबे इलाकों में उजाले के लिए एलईडी लाइट लगाएगी.

अंधेरे इलाकों में लगेगी LED अंधेरे इलाकों में लगेगी LED
सबा नाज़/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार इन दावों के साथ सत्ता में आई थी कि वो महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगवाने, डार्क स्पॉट दूर करने के अलावा महिला सुरक्षा दल तैनात करेगी. फिलहाल डेढ़ साल गुजर जाने के बाद दिल्ली सरकार ने ये दावा किया है वो अगले छह महीनों के अंदर अंधेरे में डूबे इलाकों में उजाले के लिए एलईडी लाइट लगाएगी.

Advertisement

केजरीवाल सरकार ने तीनों नगर निगम से अंधेरे वाली जगहों की सूची मांगी थी. इस पर पूर्वी और उत्तरी दिल्ली ने 7428 डार्क स्पॉट्स की सूची सरकार को मुहैया कराई है. जबकि दक्षिणी निगम ने अपने क्षेत्रों के डार्क स्पॉट्स की सूची अब तक उपलब्ध नहीं कराई है. दिल्ली सरकार के मुताबिक-

1. पूर्वी दिल्ली में 124 और उत्तरी दिल्ली में 7304 जगहों पर डार्क स्पॉट्स को खत्म करने के लिए एलईडी लाइट लगाने का काम शुरू होगा.

2. इसके लिए पूर्वी दिल्ली में 82 और उत्तरी दिल्ली में 3686 पोल लगाए जाएंगे.

3. सरकार का दावा है कि पूर्वी इलाके में ये काम चार महीने और उत्तरी इलाकों में लाइट लगाने का काम 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.

PWD मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि 'दिल्ली में जो डार्क स्पॉट का सर्वे किया गया है उसमें नार्थ MCD और ईस्ट MCD ने NOC दे दिया है और अब सभी जगह लाइट लगाई जा रही हैं.' सत्येंद्र जैन ने साउथ MCD पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'साउथ MCD ने अभी NOC नहीं दी है, कोशिश कर रहे हैं कि वहां से NOC मिल जाए. बीजेपी की वहां सत्ता है इसलिए SDMC ने NOC नहीं दिया. बाकि 2 ने कोर्ट के डर से दे दिया, ये भी दे देंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement