Advertisement

दिल्ली: दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर, कोलकाता से आए शिल्पकार ने बनाई मूर्तियां

स्वर्ण जयंती साल में आयोजन को सुनहरा और यादगार बनाने के लिए मातृमंदिर समिति ने भी खास तैयारी की है.

स्वर्ण जयंती होने से खास तैयारी स्वर्ण जयंती होने से खास तैयारी
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:59 AM IST

गणपति का आगमन हुआ और अब दिल्ली के बंगीय समाज के उत्साही लोग लगे हाथों मां दुर्गा की अगवानी में जुट गए हैं. दिल्ली की पुरानी दुर्गा पूजाओं में से एक सफदरजंग इंक्लेव की मातृमंदिर पूजा समिति में 50वीं पूजा का आयोजन, स्वर्ण जयंती साल होने की वजह से भी ये साल खास है. कोलकाता के पास कलाशिल्पियों के गांव कुमारटोली से भास्कर पाल ने खुद आकर यहां प्रतिमा गढ़ी. चूंकि अब कुमारटोली में भी काम ज्यादा बढ़ेगा, लिहाजा पाल अभी ही प्रतिमा की साज सज्जा पूरी कर लौट गए.

Advertisement

भास्कर पाल का दावा है कि एक महीने तो क्या एक साल तक प्रतिमा के रंग और सजावट पर रत्ती भर भी असर नहीं होगा. स्वर्ण जयंती साल में आयोजन को सुनहरा और यादगार बनाने के लिए मातृमंदिर समिति ने भी खास तैयारी की है. पूजा के समय माहौल को ज्यादा भक्ति और उत्सव मय बनाने के लिए बजने वाले ढाक भी अलग होंगे और बजाने वाले भी. इस बार पंडित रविशंकर और अनुष्का शंकर सहित कई बड़े कलाकारों के साथ जुगलबंदी कर चुके ढाक कलाकार गोकुल दा और महिला ढाक वादक भी इस साल की पूजा के मुख्य आकर्षणों में शामिल हैं.

यूं कहें दुर्गा पूजा की मस्ती, भक्ति, खुशबू और उत्साह की लहरें आना शुरू हो गई हैं. 27 दिन तक पूरे जतन से ढक कर रखी जाने वाली इन देव प्रतिमाओं के अनावरण का इंतजार शुरू हो चुका है. दिन अंगुलियों पर गिने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement