Advertisement

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उल्टा चला एस्कलेटर, 4 लोग जख्मी

दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के अंदर रविवार दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशन के अंदर मौजूद एस्कलेटर उल्टा चल पड़ा, जिससे 4 लोग जख्मी हो गए.

कुछ देर के लिए मेट्रो पर मची अफरा-तफरी कुछ देर के लिए मेट्रो पर मची अफरा-तफरी
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के अंदर रविवार दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशन के अंदर मौजूद एस्कलेटर उल्टा चल पड़ा, जिससे 4 लोग जख्मी हो गए.

अचानक एस्कलेटर (स्वचालित सीढ़ियां) उल्टा चलने से उसपर मौजूद लोग घबरा गए. जब तक लोगों को कुछ समझ में आता तब तक 4 लोग उल्टे एस्कलेटर की चपेट में आने से जख्मी हो गए.

Advertisement

इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शुरुआती जांच में तकनीकी वजह से घटना का होना बताया जा रहा है, उल्टे एस्कलेटर की चपेट में आए लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.

गौरतलब है कि एक तो रविवार का दिन था और ऊपर से दोपहर का वक्त, जिससे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ काफी थी, लेकिन हादसे के वक्त कुछ लोग उल्टा एस्कलेटर चलने से सावधाए हो गए जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि कुछ देर बाद मेट्रो स्टेशन में हालात सामान्य हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement