Advertisement

MCD हड़ताल पर एलजी की चिट्ठी, कहा- दिल्ली में आर्थिक आपातकाल जैसे हालात

जंग ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर पूर्वी और उत्तरी दिल्ली एमसीडी की खस्ता आर्थिक हालत के बारे में बताया है.

एलजी नजीब जंग एलजी नजीब जंग
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल के बीच कर्मचारी नेताओं से हुई बातचीत के आधार पर एलजी नजीब जंग ने दिल्ली सरकार से जल्द बकाया देने को कहा है. जंग ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर पूर्वी और उत्तरी दिल्ली एमसीडी की खस्ता आर्थिक हालत के बारे में बताया है.

आर्थिक आपातकाल जैसे हालात
जंग ने पत्र में कहा है कि म्युनिसिपल निकायों के लिए अलग से फंड निकालें और मुहैया कराएं ताकि निकाय अपने कर्मचारियों को बकाए और वेतन का जल्द भुगतान कर सके. एलजी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दिल्ली में हड़ताल को देखकर लग रहा है कि आर्थिक आपातकाल जैसे हालात हैं. इसके पहले जंग ने कर्मचारी नेताओं को भरोसा दिलाया था कि वह बुधवार को इस मसले पर दिल्ली सरकार के साथ बैठक करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement