Advertisement

अब इन 20 मेट्रो स्टेशन पर मोहल्ला क्लीनिक खोलेगी AAP सरकार

'आज तक' से हुई बातचीत में दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के अलावा बस टर्मिनल, बस डिपो पर भी मोहल्ला क्लीनिक के लिए जमीन ढूंढने की कोशिश की जा रही है जिससे जनता तक इसकी पहुंच को बढ़ाया जा सके.

मोहल्ला क्लीनिक (फाइल फोटो) मोहल्ला क्लीनिक (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारी कर ली है. इसके पहले चरण में दिल्ली के 20 मेट्रो स्टेशन को चुना गया है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि 20 मेट्रो स्टेशन पर मोहल्ला क्लीनिक की संख्या बढ़ाने के लिए जल्द ही नई जगहों को तलाशा जाएगा.

'आज तक' से हुई बातचीत में दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के अलावा बस टर्मिनल, बस डिपो पर भी मोहल्ला क्लीनिक के लिए जमीन ढूंढने की कोशिश की जा रही है जिससे जनता तक इसकी पहुंच को बढ़ाया जा सके.

Advertisement

यह हैं वो 20 मेट्रो स्टेशन जहां मोहल्ला क्लीनिक खुलना है-

1. कन्हैया नगर

2. उत्तम नगर पूर्व

3. ओखला

4. तुग़लकाबाद

5. दिलशाद गार्डन

6. शाहदरा

7. इंदर लोक

8. नांगलोई रेलवे स्टेशन

9. सूरजमल स्टेडियम

10. पंजाबी बाग

11. सत गुरु रामसिंह मार्ग

12. हैदरपुर बादली मोड़

13. आजादपुर

14. द्वारका

15. द्वारका सेक्टर 8

16. जहांगीर पुरी

17. कीर्ति नगर

18. शादीपुर

19. रिठाला

20. टैगोर गार्डन

आपको बता दें कि पूरी दिल्ली में फिलहाल 158 मोहल्ला क्लीनिक हैं. इनमें से 102 क्लीनिक किराए पर जबकि 56 क्लीनिक परमानेंट पोटा केबिन से चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों और एमसीडी से लेकर एनडीएमसी की मदद से 850 जगहों को मोहल्ला क्लीनिक के लिए चिन्हित किया है. फिलहाल इन 850 जगहों पर सर्वे कराया जा रहा है कि यहां मोहल्ला क्लीनिक खोला जा सकता है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement