Advertisement

मॉनसून से पहले नालों की सफाई पर बैठक, बरसात के लिए दिल्ली तैयार

मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों से गाद निकाले जाने का जो काम बचा है, उसे अगले 4 दिनों के अंदर पूरा किया जाए. मेयर ने अधिकारियों को कहा कि कुछ ही दिनों बाद नालों की सफाई को लेकर फिर से समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी.

अधिकारियों की बैठका अधिकारियों की बैठका
विकास जोशी/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

मॉनसून से पहले नालों की सफाई को लेकर उत्तरी दिल्ली में मेयर आदेश गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने मेयर को बताया कि नार्थ एमसीडी के अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 4 फुट से ज्यादा गहरे नालों से गाद निकाले जाने का काम 71 फीसदी तक पूरा हो चुका है.

बाकी बचा हुआ काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि नार्थ एमसीडी के 23 पम्पिंग स्टेशनों से भी 60 प्रतिशत तक गाद निकाली जा चुकी है. अधिकारियों ने मेयर को बताया कि नालों से अभी तक कुल 7990.67 मीट्रिक टन गाद निकाली जा चुकी है.

Advertisement

मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों से गाद निकाले जाने का जो काम बचा है, उसे अगले 4 दिनों के अंदर पूरा किया जाए. मेयर ने अधिकारियों को कहा कि कुछ ही दिनों बाद नालों की सफाई को लेकर फिर से समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी.

मेयर ने इंजीनियरिंग विभाग को 4 फुट से कम गहरे नाले जिन पर स्लैब रखे हुए हैं, उसे हटा कर उनसे भी गाद निकालने के निर्देश दिए. मेयर ने कहा कि आगामी मॉनसून को देखते हुए इस काम को जल्द पूरा किया जाए. आपको बता दें कि नार्थ दिल्ली में 193 नाले ऐसे हैं, जिनकी गहराई 4 फुट से ज्यादा है.

अब नार्थ दिल्ली के हर वार्डो के लिए होगा ऑटो टिपर

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरुवार को नार्थ दिल्ली में कूड़े और मलबे के निपटारे के लिए 104 ऑटो टिपर को हरी झंडी दिखाई.

Advertisement

आपको बता दें कि नार्थ एमसीडी के तहत 104 वार्ड आते हैं, अब हर वार्ड को कूड़े और मलबे को उठाने के लिए एक ऑटो टिपर मिलेगा. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के लोगों को एमसीडी में पार्षदो की नई टीम से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली को कूड़ामुक्त बनाना दिल्ली के नागरिकों से किए गए वादो में से एक है, इसे पूरा करना पार्षदों और एमसीडी की ज़िम्मेदारी है. तिवारी ने इस दौरान कहा कि एमसीडी को "निगम आपके द्वार" कार्यक्रम को जारी रखना चाहिए जिसमें नेताओं के साथ साथ एमसीडी अधिकारी भी जनता के सामने जाकर उनकी समस्या सुनते हैं और निपटारा करते हैं.

मेयर आदेश गुप्ता ने कहा कि नए ऑटो टिपर कूड़े और मलबे की समस्या से निपटने में बहुत मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि यह ‘स्वच्छ भारत मिशन’के तहत एक कदम है,  ऐसे ही कई और संसाधनों की खरीद की जाएगी. नेता सदन तिलकराज कटारिया ने कहा कि 104 ऑटो टिपर की खरीद पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत 100 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

इस मौके पर नार्थ एमसीडी कमिश्नर मधुप व्यास ने भी कहा कि इन ऑटो टिपर के सड़क पर आने से सभी 104 वार्ड में सफाई व्यवस्था में मदद मिलेगी. कमिश्नर ने इससे स्वच्छ भारत रैंकिंग में भी नार्थ एमसीडी की रैंकिंग को सुधारने की उम्मीद जताई और कहा कि छोटी छोटी गलियों वाले इलाकों में भी इन ऑटो टिपर के जाने से सफाई व्यवस्था सुदृढ होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement