Advertisement

गंगा नदी की सफाई पर NGT ने उत्तराखंड सरकार से मांगी ताजा रिपोर्ट

एनजीटी ने उत्तराखंड सरकार से पूछा है कि गोमुख से हरिद्वार तक गंगा की सफाई के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं. साथ ही जो कदम उठाए गए हैं उनसे अब तक गंगा के प्रदूषण में कितनी कमी आई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:27 AM IST

गंगा नदी की सफाई से जुड़े मामले में गुरुवार को सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तराखंड सरकार को नई कंप्लायंस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.

एनजीटी ने उत्तराखंड सरकार से पूछा है कि गोमुख से हरिद्वार तक गंगा की सफाई के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं. साथ ही जो कदम उठाए गए हैं उनसे अब तक गंगा के प्रदूषण में कितनी कमी आई है.

Advertisement

एनजीटी ने उत्तराखंड सरकार से एक हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है. दरअसल, एनजीटी  ने गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए गोमुख से हरिद्वार और उन्नाव के बीच गंगा नदी के तट से 100 मीटर के दायरे को गैर निर्माण जोन घोषित किया था. साथ ही नदी तट से 500 मीटर के दायरे में कचरा डालने पर रोक लगाने जैसे कई अहम निर्देश भी जारी किए थे.

एनजीटी के निर्देशों के बावजूद भी कोर्ट के आदशों का सख्ती से पालन नहीं हुआ है. नतीजा ये है कि गंगा के प्रदूषण में अब तक कोई कमी नहीं देखी गई है. सरकार और एजेंसियों के इस रवैये से एनजीटी बेहद नाराज है. लिहाजा एनजीटी ने एक हफ्ते का समय देकर मामले की सुनवाई 13 मार्च तक के लिए टाल दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement