Advertisement

साफ पानी के मुद्दे पर पीएम मोदी का हमला, दिल्ली सरकार के वादों को बताया झूठा

देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रैली की. इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंन कहा कि दिल्ली की सरकार पीने के पानी की समस्या पर आंख मूंद कर बैठी है. पीएम मोदी ने कहा कि साफ पानी पर दिल्ली सरकार के वादे झूठे हैं.

दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

  • पीएम मोदी ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
  • दिल्ली सरकार बड़ी समस्या से आंख मूंद कर बैठी

देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रैली की. इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंन कहा कि दिल्ली की सरकार पीने के पानी की समस्या पर आंख मूंद कर बैठी है. पीएम मोदी ने कहा कि साफ पानी पर दिल्ली सरकार के वादे झूठे हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली में जो राज्य सरकार है, वो यहां की सबसे बड़ी समस्या से आंख मूंद कर बैठी है. ये समस्या है पीने के पानी की. इन लोगों के अनुसार पूरी दिल्ली में हर जगह बिसलरी जैसा साफ पानी मिलता है. यहां की सबसे बड़ी समस्या है पीने की पानी की. इन लोगों की मानें तो दिल्ली में हर जगह बिसलेरी का पानी आता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं पूछता हूं आप दिल्ली सरकार से सहमत हो. क्या आपको शुद्ध पानी मिलता है? पानी देखकर डर लगता है? यह आपको भी झूठा बता रहे हैं. क्या आप झूठे हैं? क्या आप बेइमान हैं. दिल्ली के लोगों को जो बताया गया है, लोग उसकी सच्चाई देख रहे हैं. दिल्ली में सबसे अधिक वाटर प्यूरीफायर बिक रहे हैं. यह खर्चा क्यों? जो प्यूरीफायर नहीं लगा सकता वह 40-50 रुपये का बोतल खरीदता है. अधिकतर जगहों पर नल से पानी आता नहीं है.'

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग अपनी राजनीति के लिए किस हद तक जा रहे हैं. यह आप लोगों ने पिछले हफ्ते देखा भी है. उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने झूठे वीडियो फैलाकर आग लगाने का गुनाह किया है. अभी जो संसद का जो सत्र हुआ उसमें हमने दिल्ली के कॉलोनियों को हक देने के साथ नागरिकता संशोधन कानून पास हुआ. भारत की संसद में लोकसभा और राज्यसभा में आपके भविष्य के लिए लोकसभा राज्यसभा में सभी सांसदों ने मदद की है. आप खड़े होकर संसद का सम्मान कीजिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement