Advertisement

कुछ दिनों की राहत के बाद दक्षिणी दिल्ली में फिर से सीलिंग शुरू

दक्षिणी दिल्ली में काफी दिनों से सीलिंग अभियान पुलिस फोर्स ना मिलने के कारण लगभग रुका हुआ था, लेकिन बीते 2 दिनों से सीलिंग दोबारा शुरू हो कर दी गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

दक्षिणी दिल्ली में सीलिंग का कहर फिर गिरने लगा है. गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली में 5 संपत्तियों को सील किया गया था, वहीं शुक्रवार को 9 संपत्तियां सील की गईं.

शुक्रवार को डिफेंस कॉलोनी के ए और सी ब्लॉक में स्टिल्ट पार्किंग के दुरुपयोग के मामले में 4 संपत्तियां सील की गई तो वहीं वेस्ट ज़ोन के तहत आने वाले इलाकों में भी मिसयूज ऑफ प्रॉपर्टी के लिए 5 संपत्तियों को सील किया गया.

Advertisement

आपको बता दें कि दक्षिणी दिल्ली में काफी दिनों से सीलिंग अभियान पुलिस फोर्स ना मिलने के कारण लगभग रुका हुआ था, लेकिन बीते 2 दिनों से सीलिंग दोबारा शुरू हो कर दी गई है.

यहां जोरों से जारी है सीलिंग

दक्षिणी दिल्ली में भले ही सीलिंग अभियान रुका हुआ था, लेकिन पूर्वी ईस्ट एमसीडी में सीलिंग धड़ल्ले से जारी है. शुक्रवार को ईस्ट दिल्ली में कुल 19 संपतियां सील हुई.

एमसीडी के मुताबिक शाहदरा नार्थ ज़ोन के तहत आने वाले भजनपुरा, वेलकम, ज्योति नगर और मानसरोवर पार्क इलाके में 14 संपत्तियों को स्टिल्ट पार्किंग के दुरुपयोग के चलते सील किया गया.

इसके अलावा कंवर्जन चार्ज ना देने के कारण मंडोली रोड, रामनगर, चन्द्रलोक और दुर्गापुरी में 8 दुकानों को सील किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement