Advertisement

दलित युवक ने रामदास अठावले पर फेंका काला कपड़ा

दरअसल, रामदास अठावले एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे तभी एक दलित युवक उनकी कुर्सी के पीछे आकर खड़ा हो गया.  केंद्रीय राज्यमंत्री मीडिया के सामने बोल रहे थे, तभी इस युवक ने अपनी जेब से काला कपड़ा निकाला और उनकी तरफ फेंकते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.

रामदास अठावले रामदास अठावले
गोपी घांघर/वरुण शैलेश
  • सूरत,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:09 AM IST

गुजरात के सूरत पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले को रविवार को दलितों के विरोध का सामना करना पड़ा. एक कार्यक्रम के दौरान एक दलित युवक ने मंत्री को काले कपड़े दिखा कर विरोध दर्ज कराया. विरोध करने वाले युवक का कहना था कि एनडीए सरकार दलित नेता अपने समाज पर हो अत्याचार के खिलाफ चुप्पी साधे हुए हैं. बता दें कि अठावले भी दलित समुदाय से आते हैं.

Advertisement

दरअसल, रामदास अठावले  एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे तभी एक दलित युवक उनकी कुर्सी के पीछे आकर खड़ा हो गया.  केंद्रीय राज्यमंत्री मीडिया के सामने बोल रहे थे, तभी इस युवक ने अपनी जेब से काला कपड़ा निकाला और उनकी तरफ फेंकते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. यह सब मीडिया के सामने हुआ. मंत्री का विरोध करने वाले युवक का नाम कुणाल सोनवणे है. बहरहाल, बताया जा रहा है कि विरोध करने वाले युवक कुणाल की मां सूरत महानगर पालिका के वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस की पार्षद हैं.

इसलिए नाराज था दलित युवक

प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद लोगों ने विरोध करने वाले युवक को पकड़ कर बाहर ले गए. कृणाल का कहना है कि बीजेपी का साथ देने वाले दलित नेताओं को अपने समाज का विकास करना चाहिए था, लेकिन एनडीए सरकार में शामिल दलित नेता अपने समाज पर हो अत्याचार पर चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं अठावले इस विरोध को साजिश करार दिया.  यह पूरा वाकया मीडिया के कैमरों के सामने ही हुआ।

Advertisement

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने कहा कि गुजरात चुनाव में समीकरण इसलिए गड़बड़ हो गया क्योंकि हार्दिक पटेल ने अपने समाज को गुमराह किया और कांग्रेस की तरफ जाने को प्रेरित किया और इसी वजह से बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा. बता दें कि बीजेपी को पिछले विधान सभा चुनावों की तुलना में 2017 के चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा था.

रामदास आठवले ने कहा कि राहुल गांधी पीएम बनने के सपने देख रहे हैं, मगर कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी. गुजरात में राहुल गांधी ने अच्छा प्रर्दशन किया है, उसकी वजह हार्दिक पटेल हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि अगर हार्दिक पटेल को अपने समाज के लिए आरक्षण चाहिए तो उन्हें नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार का साथ देना चाहिए.

जिग्नेश मेवानी को सलाह

दलित नेता जिग्नेश मेवानी को लेकर रामदास अठावले ने कहा कि उन्हें अच्छी राजनीति करनी चाहिए. ऊना आंदोलन के बाद उन्हें विधायक बनने का मौका मिला है और उन्हें कोशिश करें कि वह नक्सलवादियों का साथ देते हुए नजर न आएं क्योंकि बाबा साहब की विचारधारा में ये नहीं आता है.

अनशन से क्या होगा

दलितों को लेकर उपवास करने की तैयारी करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उन्हें लोकतांत्रिक अधिकार है. मगर पिछले 60 सालों में दलित समाज कितना सलामत रहा है? दलित समाज पर राजनीति करना अच्छा नहीं है. कांग्रेस ने अपने शासन में दलितों के लिए क्या किया, सरकार को सलाह देने का अधिकार राहुल गांधी को है, लेकिन अनशन से क्या होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement