Advertisement

सरदार पटेल की प्रतिमा पर डीजी वंजारा ने चढ़ाया पिस्तौल का हार

सूरत रेलवे स्टेशन से सम्मान समारोह की रैली का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व आईपीएस अधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को फूल-हार के साथ नकली पिस्तौल और पेन वाला हार चढ़ाया.

सरदार पटेल की प्रतिमा पर हार चढ़ाते डीजी वंजारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर हार चढ़ाते डीजी वंजारा
सुरभि गुप्ता/गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

इशरत जहां कथित फर्जी एनकाउंटर मामले में जेल की हवा खा चुके पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा ने सूरत में एक रैली के उद्घाटन के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पिस्तौल का हार चढ़ाकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

रैली का उद्घाटन करने पहुंचे वंजारा
सूरत रेलवे स्टेशन से सम्मान समारोह की रैली का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व आईपीएस अधिकारी वंजारा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को फूल-हार के साथ नकली पिस्तौल और पेन वाला हार चढ़ाया.

Advertisement

प्रतिमा पर पिस्तौल का हार
इस बात पर बहस हो रही है कि सरदार पटेल की प्रतिमा पर नकली पिस्तौल को असली रूप में चलाते दिखाकर डीजी वंजारा ने लोगों को क्या संदेश दिया है.

गुम हुई फाइलों पर करेंगे खुलासा
इशरत मामले पर वंजारा ने कहा कि गुजरात पुलिस ने असली एनकाउंटर किए थे. उन्हें देशद्रोही ताकतों ने फंसाया था. इशरत जहां मामले में गुम हुई फाइलों को लेकर वंजारा ने कहा कि वो जल्द ही इस मामले में कुछ खुलासे करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement