Advertisement

BJP में लौटने की तैयारी में शंकर सिंह वाघेला? ट्विटर पर राहुल गांधी को किया अनफॉलो

वाघेला ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई दूसरे वरिष्ठ नेताओं को अपने ट्विटर अकाउंट से अनफॉलो कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के खिलाफ किए गए अपने ट्वीट भी डिलीट कर दिए.

नरेंद्र मोदी के साथ शंकरसिंह वाघेला की फाइल फोटो नरेंद्र मोदी के साथ शंकरसिंह वाघेला की फाइल फोटो
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 15 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले क्या वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकरसिंह वाघेला कोई बड़ा फैसला करने जा रहे हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि सूत्रों के मुताबिक, वाघेला पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं.

वाघेला ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई दूसरे वरिष्ठ नेताओं को अपने ट्विटर अकाउंट से अनफॉलो कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के खिलाफ किए गए अपने ट्वीट भी डिलीट कर दिए.

Advertisement

गुजरात में बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए वाघेला के इस कदम सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह बीजेपी में वापस लौटने जा रहे हैं या फिर उनका यह कदम कांग्रेस आला कमान पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत उठाया गया है.

वहीं पत्रकारों ने जब वाघेला से पूछा कि विधानसभा चुनावों के लिए उनकी पसंद की सीट कौन सी होगी, जहां से वह लड़ना चाहेंगे तो इस पर 77 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी चुनाव लड़े हैं और अब यह उनके लिए महत्व नहीं रखता.

आपको बता दें कि पिछले महीने गुजरात में कांग्रेस के 57 में से 36 विधायकों ने मांग की थी कि अगर कांग्रेस चुनाव जीतना चाहती है, तो वाघेला को पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए. हालांकि गुजरात के पार्टी प्रभारी अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनावों से पहले सीएम पद के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा किए जाने से इनकार किया था.

Advertisement

ऐसे में गुजरात विधानसभा में नेता विपक्ष शकंरसिंह वाघेला के इस कदम से इस बात के ही संकेत मिलते हैं कि वह खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित ना करने को लेकर नाराज हैं और दवाब बनाने के लिए ही यह कदम उठाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement