Advertisement

दलित युवक को जूता पहनने पर पीटने के मामले में दो गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने दलित लड़के की पिटाई वाला वीडियो तैयार किया था और चेहरसंग ठाकोर ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया था.

दलित युवक की पीटाई दलित युवक की पीटाई
गोपी घांघर/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:35 AM IST

गुजरात के मेहसाणा में मोजड़ी जूते पहनने को लेकर 13 वर्षीय दलित लड़के पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

यह घटना 13 जून को गुजरात के मेहसाणा जिले के बहुचराजी शहर में हुई थी. अगले दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अहमदाबाद जिले के विट्ठलपुर गांव निवासी लड़के ने अपनी शिकायत में कहा कि मोजड़ी जूते पहनने को लेकर चार लोगों ने बस स्टॉप पर उसकी जाति पूछने के बाद उस पर हमला किया. पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने बताया कि चेहरसंग ठाकोर और जयदीप झाला को शुक्रवार रात मेहसाणा से गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने दलित लड़के की पिटाई वाला वीडियो तैयार किया था और चेहरसंग ठाकोर ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया था.पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एक अन्य आरोपी का नाम सामने आया है. अभी दलित लड़के को पिटने वाला प्रमुख आरोपी अभी फरार है.

गौरतलब है कि गुजरात में 'मोजड़ी' पहनने को लेकर चार राजपूत युवकों ने 13 वर्षीय एक दलित किशोर की कथित रूप से पिटाई कर दी था. गुजरात के मेहसाणा जिले के बहुचाराजी कस्बे में बुधवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद घटना सामने आई है.

बहुचाराजी के थाना प्रभारी आर. आर. सोलंकी के मुताबिक चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. भरत सिंह दरबार सहित चार राजपूत युवकों ने मोजड़ी (राजस्थानी जूती) पहनने को लेकर दलित युवक की पिटाई की थी.  

Advertisement

दलित नेता और गुजरात विधानसभा के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने इस घटना के संबंध में शनिवार को मेहसाणा के डीएसपी से मुलाकात कर जल्द जल्द  कार्रवाई की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement