Advertisement

गुजरातः 'मोजड़ी' पहनने पर दलित युवक को पीटा

बहुचाराजी के थाना प्रभारी आर. आर. सोलंकी ने बताया कि नाबालिग की ओर से मिली शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. सोलंकी ने बताया, आरोप है कि भरत सिंह दरबार सहित चार राजपूत युवकों ने मोजड़ी (राजस्थानी जूती) पहनने को लेकर पीड़ित की पिटाई की.

दलित युवक की पीटाई दलित युवक की पीटाई
गोपी घांघर/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

गुजरात में 'मोजड़ी' पहनने को लेकर चार राजपूत युवकों ने 13 वर्षीय एक दलित किशोर की कथित रूप से पिटाई कर दी. गुजरात के मेहसाणा जिले के बहुचाराजी कस्बे में बुधवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद घटना सामने आई है.

बहुचाराजी के थाना प्रभारी आर. आर. सोलंकी ने बताया कि नाबालिग की ओर से मिली शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. सोलंकी ने बताया, आरोप है कि भरत सिंह दरबार सहित चार राजपूत युवकों ने मोजड़ी (राजस्थानी जूती) पहनने को लेकर पीड़ित की पिटाई की.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. अहमदाबाद जिला निवासी नाबालिग ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह बस स्टॉप पर बैठा हुआ था तो कुछ युवक आये और उससे जाति पूछी. जब उसने बताया कि वह दलित है तो उन्होंने पूछा कि दलित होने के बावजूद उसने मोजड़ी कैसे पहनी हुई है. जब किशोर ने खुद को राजपूत बताकर अपना बचाव करना चाहा तो युवक उसे एक जगह ले गए और उसकी पिटाई की. चारों आरोपियों में से एक ने कथित तौर पर घटना का वीडियो बनाया.

दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने इस मामले में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, गुजरात सरकार दलितों के खिलाफ हमलों को रोकने में नाकाम रही है. राज्य में दलितों के खिलाफ हो रही हिंसा को समझने और जानने के लिए वह कितना उना कांड देखना चाहते हैं? मेवानी का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि गुजरात में 11 जुलाई 2016 को उना कांड हुआ था. इसमें 4 दलितों की पिटाई कथिक गौरक्षकों ने की थी. ये सभी लोग एक मरी हुई गाय का चमड़ा उतार रहे थे. जिन्हें गाड़ी में बांधकर पिटाई की थी. इस मुद्दे को लेकर उस दौरान गुजरात में काफी विवाद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement