Advertisement

पाटीदार आंदोलन के नेताओं ने कहा- जेल जाकर करोड़पति बन गए हार्दिक पटेल

चिराग और केतन ने पत्र में लिखा, 'तुम अपने चाचा और दोस्तों के साथ आंदोलन के पैसों से महंगी गाड़ियों में सैर कर रहे हैं. तुम जब जेल में थे, तब तुम्हारे चाचा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. जो शख्स जेल काटकर आता है, उसकी कमाई बंद हो जाती है, लेकिन इसके उलट तुम तो जेल जाकर करोड़पति बन गए.'

हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
अंजलि कर्मकार/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:51 AM IST

गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और आंदोलन के दूसरे मुख्य नेताओं के बीच टकराव खुल कर सामने आई है. हार्दिक पटेल के साथ राष्ट्रद्रोह के केस में जेल जाने वाले उसके साथी चिराग पटेल ओर केतन पटेल ने हार्दिक को एक खुला पत्र लिखा है. इस पत्र में दोनों ने हार्दिक पर आंदोलन के पैसों से मौज-मस्ती करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

चिराग और केतन ने पत्र में लिखा, 'तुम अपने चाचा और दोस्तों के साथ आंदोलन के पैसों से महंगी गाड़ियों में सैर कर रहे हैं. तुम जब जेल में थे, तब तुम्हारे चाचा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. जो शख्स जेल काटकर आता है, उसकी कमाई बंद हो जाती है, लेकिन इसके उलट तुम तो जेल जाकर करोड़पति बन गए.'

'तुमने सिर्फ अपने घर का निर्माण किया, समाज का नहीं'
25 अगस्त 2015 को अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड पर हुई क्रांति रैली को अभी एक साल भी नहीं हुआ है. इस रैली को लेकर चिराग और केतन ने हार्दिक पटेल पर आरोप लगाया, 'क्रांति रैली के दौरान जो पाटीदार पुलिस फायरिंग और लाठीचार्ज में शहीद हुए थे, उनमें से एक प्रतीक के परिवारवालों को जब अहमदाबाद में इलाज के लिए मदद की जरूरत थी, तो उसकी कोई मदद नहीं की गई. हार्दिक तुमने तो संवेदना के एक शब्द भी नहीं कहे. पहले समाज का निर्माण होता है, फिर समाज के जरिए राष्ट्र का निर्माण किया जाता है, लेकिन तुमने तो सिर्फ अपने घर का निर्माण किया है.' आंदोलन के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि हार्दिक पटेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले इन दोनों नेताओं ने हार्दिक का विरोध किया हो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement