Advertisement

गैस लीकेज से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, जांच के दिए आदेश

मामला लगातार गंभीर हो रहा है, साथ के ही शापिंग मॉल की दुकानों में भी गैस लीक होने की शिकायत है, जिसके बाद सभी जगह फायर फाइटर के साथ सेना और पीसीआर को तैनात किया गया है.

गैस लीकेज से फैला खौफ गैस लीकेज से फैला खौफ
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

कलोल-बेरिसणा रोड के पास मकानों में गैस लीकेज का मामला लगातार बढ़ रहा है. आस पास की तीन सोसाइटियों में दरारें पड़ने से गैस लीकेज की समस्या हो रही है. एक माचिस की तिली जलाने से ही आग उठ रही है, जिस वजह से लोगों में दहशत है. सभी इलाकों में रसोई गैस और बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है.

Advertisement

मामला लगातार गंभीर हो रहा है, साथ के ही शापिंग मॉल की दुकानों में भी गैस लीक होने की शिकायत है, जिसके बाद सभी जगह फायर फाइटर के साथ सेना और पीसीआर को तैनात किया गया है.

प्रशासन ने ONGC और साबरमती गैस लाइन को गैस लीक होने की वजह खोजने का आदेश दिया है. गैस लीकेज की वजह से लोगों को खाने-पीने की दिक्कत आ रही है. ओएनजीसी की ऑपरेशन टीम के अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि बरसों पहले कलोल में सोसायटियों का निर्माण कार्य हुआ, जिसमें बिना अनुमति के गैस और ऑयल लाइन के ऊपर निर्माण कार्य कर दिया गया है, इसलिए गैस लीकेज होने लगी है. अब इनकी के नक्शे के साथ इसकी जांच की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement